गर्मियों में वजाइना में बढ़ जाती है बर्निंग सेंसेशन? हो सकते हैं ये चार कारण

गर्मियों के मौसम में अक्सर योनि में जलन की समस्या हो जाती है एक्सपर्ट से जानिए इसके पीछे का कारण

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-04, 19:46 IST
pricky heat

भीषण गर्मी के कारण काफी असहजता महसूस होती है। घमोरियां, रैशेज वगैरह होता ही रहता है। वहीं इस मौसम में योनि यानि वजाइना में जलन होना भी एक बहुत ही आम सी समस्या है, जिसका कई महिलाओं को सामना करना पड़ता है। गर्मियों के महीने के दौरान तापमान और ह्यूमिडिटी में वृद्धि ऐसी स्थितियां पैदा करती है, जिससे असुविधा और बैक्टीरिया का विकास होता है। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि गर्मियों में योनि में जलन किन कारणों से होती है और इससे बचने का प्रभावी तरीका क्या है। इस बारे में Dr Manisha Ranjan, Senior consultant obstetrician & gynecologist, Motherhood Hospital, Noida से जानते हैं

गर्मियों में वजाइना में बढ़ जाती है बर्निंग सेंसेशन?

women and vagina

  • एक्सपर्ट के माने तो गर्म और ह्यूमिड वेदर में अक्सर पसीना बढ़ जाता है। खासकर जननांग क्षेत्र में पसीना बढ़ जाता है। अतिरिक्त नमी बैक्टीरियल और यीस्ट के लिए प्रजनन स्थल बन सकती है, जिससे बैक्टीरियल वेजिनोसिस यीस्ट संक्रमण हो जाता है। इसके साथ ही यूटीआई जैसे संक्रमण भी हो सकते हैं, जो जलन का करण का बनते हैं।
  • जो महिलाएं वर्किंग होती है वह लंबे वक्त तक हीट के संपर्क में रहती हैं। इसके कारण पसीना चलता ह। जननांग क्षेत्र में इसके कारण घमौरी हो सकती है, इसके कारण भी योनि में खुजली और जलन हो सकती है।
  • गर्मियों के मौसम में कुछ महिलाओं को स्विमिंग पूल या समुद्र तट पर वक्त बिताना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में आपकी योनि क्लोरीन युक्त खारे पानी के संपर्क में जब आती है, तो भी इससे जलन महसूस होती है। यह नेचुरल पीएच संतुलन को भी बाधित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पीरियड्स में हाइजीन की कमी से हो सकता है इन बीमारियों का खतर

vaginal burning

टाइट फिटिंग कपड़े पहनना, गलत फैब्रिक जैसे पॉलिएस्टर, रेयान, नायलॉन जैसी सिंथेटिक अंडरवियर या पैंट पहनने से नमी और गर्मी फंस सकती है, इससे भी जलन हो सकती है। इसके अलावा डिहाइड्रेशन के कारण योनि क्षेत्र में नमी का स्तर प्रभावित होता है, जिससे जलन सूखापन महसूस होता है।

यह भी पढ़ें-क्या एक्सरसाइज करने के बाद आपको भी सिर में होता है दर्द ? जानें कारण

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP