प्राइवेट पार्ट में होती है खुजली और इन्फेक्शन तो इन होम रेमेडीज से मिलेगी तुरंत राहत

प्राइवेट पार्ट में इन्फेक्शन हो जाए तो यह कितना दर्द भरा होता है यह आपको पता ही होगा। पर क्या ऐसा हो सकता है कि इसका कारण आपकी ही कोई गलती है। 

How to relieve itching issues with genital areas

जेनिटल एरिया में खुजली होने पर आपका देसी नुस्खा क्या होता है? देखिए वेजाइनल या पीनाइल एरिया में खुजली और इन्फेक्शन किसी भी तरह से हो सकता है और कई बार यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी समझा जा सकता है। एक तरह से देखा जाए तो इंटिमेट एरिया में इचिंग और इन्फेक्शन हाइजीन की समस्या के कारण होता है। आपके लिए यह समझना जरूरी है कि इंटिमेट एरिया की खुजली और परेशानी कोई ऐसी ही चीज नहीं होती है जिसे आप यूं ही इग्नोर कर दें।

सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि इस तरह की स्थिति आखिर होती क्यों है। जेनिटल एरिया की इचिंग को लेकर हमने सीके बिरला हॉस्पिटल गुरुग्राम की गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर अंजली कुमार से बात की। उन्होंने हमें इससे जुड़ी कुछ जानकारी दी है।

किन कारणों से होती है जेनिटल एरिया में इचिंग?

स्किन कंडीशन की वजह से - ऐसा मुमकिन है कि जेनिटल एरिया की स्किन में किसी तरह की परेशानी हो गई हो। जॉक इच नामक एक तरह का फंगल इन्फेक्शन भी होता है जो जेनिटल एरिया की स्किन को नुकसान पहुंचाता है। यह खासतौर पर एथलीट्स या ऐसे लोगों को होता है जो ज्यादा टाइट कपड़े पहनते हैं।

itching issues and vaginal parts

यीस्ट इन्फेक्शन- वेजाइनल खुजली का सबसे आम कारण होता है यीस्ट इन्फेक्शन जो महिलाओं को अपनी जिंदगी में कभी ना कभी होता ही है। यहां सिंथेटिक कपड़े पहनना, वेजाइनल डिस्चार्ज में दिक्कत होना, खुजली होना आदि दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे समय में गायनेकोलॉजिस्ट से बात करना बहुत जरूरी हो जाता है।

एलर्जिक रिएक्शन की वजह से- जेनिटल एरिया में किसी तरह का एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है जिसे लेकर समस्या हो सकती है। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को हो सकता है।

अगर जेनिटल एरिया पर इंटिमेट वॉश, क्रीम, साबुन या खुशबूदार सेंट आदि लगाने की कोशिश की जाती है, तो एलर्जिक रिएक्शन स्वाभाविक है। इसके अलावा, कुछ मामलों में वेट वाइप्स, परफ्यूम वाले साबुन, टाइट सिंथेटिक कपड़ों आदि से भी परेशानी हो जाती है।

सोरायसिस की वजह से- यह स्किन कंडीशन जेनिटल एरिया में भी हो सकती है। वल्वा और एनल एरिया के साथ-साथ जांघों में भी यह समस्या हो सकती है।

कोई अन्य कारण- यहां बैक्टीरियल इन्फेक्शन, स्किन वर्म्स, स्किन कैंसर सहित बहुत सारी चीजें हो सकती हैं। अगर वेजाइनल इचिंग लंबे समय से चली आ रही है, तो आपको डॉक्टरी सलाह जरूर लेनी चाहिए। कई बार मेनोपॉज के समय भी इस तरह की समस्या देखी जाती है।

होम रेमेडीज जिससे मिल सकता है आराम

गूगल पर कई तरह की होम रेमेडीज का जिक्र है जैसे बेकिंग सोडा लगा लीजिए, फिटकरी से इंटिमेट एरिया वॉश कर लीजिए आदि। पर इनमें से कोई भी डॉक्टर द्वारा वेरिफाइड नहीं होता है। इस तरह की कोई भी रेमेडी आपके इंटिमेट एरिया को और ज्यादा इरिटेट कर सकती है।

गायनेकोलॉजिस्ट्स द्वारा गुनगुने पानी से इंटिमेट एरिया की सिकाई करना एक अच्छी होम रेमेडी माना जाता है। कुछ मामलों में डॉक्टर बीटाडीन जैसे किसी एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन को भी पानी में डालकर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- यूटीआई से हैं परेशान तो इन 5 चीजों को करना आज से ही बंद कर दें

सेक्शुअली एक्टिव लोगों को कंडोम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि अगर खुजली की वजह किसी तरह की STD है, तो वह आपके पार्टनर को भी हो सकती है।

होम रेमेडीज के तौर पर आप किसी भी तरह के परफ्यूम बेस्ड साबुन या वॉश का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। ऐसा करने से इंटिमेट एरिया का pH लेवल बिगड़ जाता है जिसके कारण परेशानी बढ़ती है। इस तरह की स्थिति में अगर आपको जरूरत लग रही है, तो डॉक्टर से प्रिस्क्राइब करवा कर कोई दवा इस्तेमाल करना ज्यादा सुविधाजनक होगा।

किसी भी तरह की बीमारी से बचने के लिए यह बेहतर होगा कि आप अपने लक्षणों को डॉक्टर को दिखा दें। बिना सोचे-समझे गूगल पर मौजूद किसी रेमेडी को इस्तेमाल करना आपके लिए सही नहीं होगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP