एक दूसरे को देखकर क्यों आती है उबासी?

अक्सर हम दूसरों को जम्हाई लेते देख खुद भी जम्हाई लेने लगते हैं, क्या आपने जानने की कोशिश की है कि आखिर ऐसा क्यों होता है।

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-08-30, 15:29 IST
Why yawns are contagious

हम सभी उबासी लेते हैं यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो हर किसी के साथ होती है, लेकिन क्या आपने नोटिस किया है कि जब आप किसी को उबासी लेते हुए देखते हैं तो आप भी उबासी लेना शुरू कर देते हैं। ऐसा सामने वाले के साथ भी होता है। क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर एक दूसरे को देखने के बाद उबासी क्यों आती है? आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है?

उबासी क्यों आती है?

yawning

वैसे तो अक्सर जब हम थक जाते हैं या हमें नींद आती है या किसी काम से बोरियत हो जाती है तब उबासी आने लगती है लेकिन साइंस के मुताबिक जब आपके फेफड़ों में ऑक्सीजन की कमी होती है तो आपको उबासी आती है। इसके अलावा मस्तिष्क को ठंडा करने के लिए भी जम्हाई लेते हैं

दूसरों को उबासी लेता देख क्यों आती है उबासी?

कोई भी व्यक्ति अगर सामने वाले को उबासी लेते हुए देखा है तो उसका भी मिरर न्यूरो सिस्टम एक्टिव हो जाता है और वह उसे नकल के लिए प्रेरित करता है। यही वजह है कि सामने वाले को देखकर उबासी लेने का मन करने लगता है। अगर आप किसी और को जमाई लेते हुए देखकर खुद भी जमाई लेते हैं तो इसका कारण हो सकता है कि आप दोनों एक ही वातावरण में रहते हैं और वहां की जलवायु एक जैसी है। इस वजह से आप दोनों की मस्तिष्क भी तापमान को संतुलित करने के लिए इसी तरह प्रतिक्रिया कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-सेहतमंद रहने के लिए बेहद जरूरी है यह मिनरल, मिलते हैं ये 3 फायदे

ज्यादा उबासी आए तो क्या करें?

woman yawns

  • गहरी सांस लें
  • थोड़ा पानी पिएं
  • इधर उधर घूमकर ध्यान भटकाएं
  • दांतों को दबाए रखें।
  • अच्छी नींद लें

यह भी पढ़ें-मानसून में इन कारणों से बढ़ जाता है सिरदर्द

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP