herzindagi
dust laden air meaning

धूल भरी हवा में सांस लेने से छींक क्यों आती है?

क्या धूल कण के संपर्क में आते ही आपको छींक आने लगती है? आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है।
Editorial
Updated:- 2024-07-25, 18:37 IST

छींक आना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। कहा जाता है की छींकने से नाक और गले से दूषित पदार्थ निकल जाते हैं। इससे बीमारियों से बचाव होता है। जब कभी जुकाम होता है तो अक्सर छींक आती है,लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है की जैसे ही हम धूल भरी हवा के संपर्क में आते हैं तो हमें बार- बार छींक आने लगती है। आखिर ऐसा क्यों होता है? अगर आपके साथ ऐसा होता है और इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए जवाब दे रहे हैं।

धूल भरी हवा में सांस लेने से छींक क्यों आती है?

suffering from allergy

नाक में एक म्यूकस झिल्ली होती है,इसकी कोशिकाएं बहुत ही नाजुक और संवेदनशील होती हैं,ऐसे में जब कोई बाहरी उत्तेजक या डस्ट पार्टिकल नाक में जाता है तो यह धूल कण नैजल कैविटी से गुजरती है। इससे गुदगुदी महसूस होती है। यह डिस्टरबेंस दिमाग को एक विशेष संदेश भेजता है। हमारी मस्तिष्क बाहरी कणों को बाहर निकालने का संदेश देती है,इसके कारण हमें छींक आती है। यह कण मुंह और नाक के रास्ते से तेज रफ्तार में बाहर आते हैं। इससे एयर पैसेज क्लीन हो जाता है,और हम किसी भी वायरल संक्रमण की चपेट में आने से बच जाते हैं। छींकना हमारे शरीर के माइक्रोस्कोपिक एलर्जी,वायरस से छुटकारा पाने का सही तरीका है।

यह भी पढ़ें-बढ़ती गर्मी से बेहोश हो रहे हैं लोग, जानें इसकी वजह और बचाव के उपाय

कैसे करें बचाव

front view woman suffering dust allergy

  • अगर आपको डस्ट एलर्जी है तो ऐसी जगहों पर जाने से बचें।
  • मास्क लगाकर ऐसी जगहों पर जाएं।
  • अपने खर के पर्दे, अलमारी साफ रखें क्योंकि इससे भी आपको नाक में एलर्जी हो सकती है।
  • घर की सफाई करने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें-सेक्शुअल हेल्थ को भी प्रभावित करती है हीटवेव, जानें कैसे?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।