World Brain Day:खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान का ही नतीजा है की पिछले कुछ सालों में कई तरह की गंभीर बीमारियों के मामले बढ़े हैं। इनमें से ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। हैरानी की बात तो यह कि यह समस्या कम उम्र,करीब 40 साल के उम्र के लोगों में देखने को मिल रही है बता दें कि ब्रेन स्ट्रोक दुनिया भर में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। आज वर्ल्ड ब्रेन डे के मौके पर हम आपको बताएंगे की आखिर युवाओं में ब्रेन स्ट्रोक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं। Dr. Dhruv Chaturvedi, Associate Director - Neurosurgery, PSRI Hospital, New Delhi इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
ब्रेन स्ट्रोक क्या है?
ब्रेन स्ट्रोक एक जानलेवा स्थिति है,जो तब होती है जब किसी कारणवश मस्तिष्क के किसी हिस्से में पर्याप्त रक्त प्रवाह नहीं होता है, रक्त की निरंतर आपूर्ति के बिना उस क्षेत्र में मस्तिष्क की कोशिकाएं ऑक्सीजन की कमी से मरने लगती हैं। मस्तिष्क की रक्त वाहिकाएं फट जाती है। इसके कारण दिमाग को बुरी तरह से चोट पहुंचती है, विकलांगता या फिर मृत्यु हो सकती है। आइए जानते हैं कम उम्र में ब्रेन स्ट्रोक के क्या कारण हैं।
कम उम्र में ब्रेन स्ट्रोक के क्या कारण हैं?
Dr. Dhruv Chaturvedi बताते हैं की आजकल युवा नौजवानों का लाइफस्टाइल इतना ज्यादा खराब हो चुका है की यह गई गंभीर समस्याओं को जन्म देता है, सेडेंटरी लाइफस्टाइल के चलते मोटापा होता है और मोटापा स्ट्रोक के खतरे को कई गुना बढ़ा देता है। मोटापे की वजह से उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, जैसी समस्याएं बढ़ने लगती है। इससे भी धमनियों को नुकसान होता है। वहीं स्मोकिंग भी इसका बड़ा कारण है। स्मोकिंग से रक्त में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है इससे धमनियों में रक्त के थक्के जमने की आशंका बढ़ जाती है, जिसके कारण स्ट्रोक हो जाता है। एक्सपर्ट के मुताबिक फैटी फूड खाने वाले लोगों को यह समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें-क्या प्राइवेट पार्ट के बाल भी होते हैं सफेद? एक्सपर्ट से जानें सही हाइजीन टिप्स
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों