Brain Stroke: खराब जीवन शैली की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। हम में से कई लोगों की लाइफस्टाइल इतनी खराब है कि हम कई गंभीर बीमारियों से घिर चुके हैं। इन्हीं में से एक बीमारी है ब्रेन स्ट्रोक। हाल के दिनों में ब्रेन स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ़े हैं। यह एक जानलेवा स्थिति होती है, जिसमें व्यक्ति को वक्त पर इलाज ना मिले तो मृत्यु हो सकती है।
क्या है यह ब्रेन स्ट्रोक? किन लोगों को इसका खतरा ज्यादा रहता है और कैसे इससे बचाव करना है? इस बारे में जानकारी दे रहे हैं डॉक्टर सुमित गोयल, वरिष्ठ न्यूरोसर्जन पीएसआरआई हॉस्पिटल।
ब्रेन स्ट्रोक तब होता है, जब मस्तिष्क में रक्त की आवाजाही में रुकावट आ जाती है। ऐसा तब होता है, जब दिमाग की नस ब्लॉक हो जाती है। जब मस्तिष्क तक रक्त का संचार करने वाली धमनियों में ब्लॉकेज आने लगता है, तो खून आगे नहीं बढ़ता है और वहीं जमने लगता है, जिससे नसों पर दबाव पड़ता है,.। रक्त वाहिकाएं टूट जाती हैं और रिसाव होने लगता है। इससे रक्त और ऑक्सीजन, दिमाग के टिशू तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऑक्सीजन के बिना मस्तिष्क की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैंहै। इसकी वजह से शारीरिक और मानसिक विकलांगता हो सकती है। अगर जल्द से जल्द इसका इलाज न किया जाए, तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
एक्सपर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में ब्रेन स्ट्रोक मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। वहीं, विकलांगता का यह तीसरा प्रमुख कारण है। यह एक आपातकालीन स्थिति है। पीड़ित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए, जहां मस्तिष्क के स्कैन के बाद मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति को बहाल करने के लिए दवा या न्यूरो एंडोवैस्कुलर तकनीक का उपयोग किया जाता है। इससे मस्तिष्क को होने वाली क्षति को रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें-हाई ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं ये आयुर्वेदिक टिप्स
यह भी पढ़ें-ब्रेन हेल्थ के लिए वरदान हैं ये हर्ब्स, जरूर करें डाइट में शामिल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।