पैनिक अटैक क्यों आता है? जानें लक्षण और बचाव के उपाय

हर किसी को तनाव और चिंता होती है लेकिन जब यह चिंता ज्यादा बढ़ जाती है तो पैनिक अटैक का रूप ले लेती है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-19, 15:32 IST
what are the main causes of panic attack

बिगड़ी जीवन शैली के कारण लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा लोग तनाव और चिंता में डूबे रहते हैं। यह चिंता जब बढ़ जाती है तब व्यक्ति पैनिक अटैक का शिकार होता है। आइए जानते हैं पैनिक अटैक क्यों होता है? इसके लक्षण क्या है और इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट कमल किशोर वर्मा इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

क्या है पैनिक अटैक?

panil attack image

एक्सपर्ट के माने तो पैनिक अटैक डर और चिंता की एक तीव्र भावना है। यह अक्सर आपके साथ तब होता है जब आप अपने जीवन में होने वाली किसी घटना को लेकर चिंतित होते हैं या आप किसी तरह के खराब और तनावपूर्ण स्थिति का सामना कर रहे होते हैं। कई बार यह चिंता इतनी ज्यादा व्यक्ति पर हावी हो जाती है कि उसे लगता है कि अब सब कुछ खत्म हो चुका है। जिस चीज को लेकर वह परेशान है वह अब कभी ठीक नहीं हो सकता है। कई बार व्यक्ति को लगता है की वह मरने वाला है। पैनिक अटैक घबराहट और चिंता का सबसे गंभीर रूप है।

पैनिक अटैक के कारण

  • इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे अगर आपके परिवार या करीबी में किसी को यह डिसऑर्डर है तो यह आपको भी होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर में कुछ असंतुलन होना जैसे सेरोटोनिन और डोपामाइन में इंबैलेंस के कारण भी पैनिक अटैक आ सकता है।
  • तनावपूर्ण जीवन जीते हैं या फिर आप किसी बड़े हादसा से निकले हैं, तो भी पैनिक अटैक आ सकता है।

पैनिक अटैक के लक्षण

depressed

  • दिल की धड़कन तेज होना
  • बेहोश हो जाना
  • पसीना आना
  • जी मिचलाना
  • छाती में दर्द होना
  • सांस लेने में कठिनाई होना
  • शरीर में कंपकंपी होना
  • गर्मी लगना
  • पेट में हलचल होना

यह भी पढ़ें-छींक क्यों नहीं रोकनी चाहिए? एक्सपर्ट से जानें जवाब

पैनिक अटैक आए तो क्या करना चाहिए?

  • पैनिक अटैक आए तो आपको गहरी और लंबी सांस लेनी चाहिए।
  • कुछ देर टहलने भी अच्छा होता है।
  • ठंडा पानी पीना चाहिए।
  • ठंडी जगह पर लेट जाएं।
  • अगर आपको बार बार यह समस्या हो रही है तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए

यह भी पढ़ें-क्या चलते या भागते वक्त दिल की धड़कन बढ़ जाना नॉर्मल है? एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP