हार्ट अटैक आने पर सीने के अलावा शरीर के इन अंगों में भी होता है दर्द

हम सभी जानते हैं कि दिल का दौरा पड़ने पर सीने में दर्द होता है, लेकिन क्या आपको मालूम है की हार्ट अटैक का दर्द शरीर के और किस अंगों में हो सकता है?
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-27, 20:41 IST
image

दिल का दौरा जिसे हार्ट अटैक के नाम से भी जाना जाता है। यह तब होता है जब दिल की मांसपेशियों को रक्त की आपूर्ति अचानक से कम हो जाती है। ऐसा धमनियों में प्लाक के जमा होने के कारण होता है। हम सबको मालूम है कि जब दिल का दौरा पड़ता है तो छाती के बाईं ओर दर्द महसूस होता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि हार्ट अटैक आने पर सीने के अलावा और भी दूसरे अंगों में दर्द होता है। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। इस बारे में डॉक्टर शुभेंदु मोहनते सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलॉजी शारदा केयर ने जानकारी साझा की है

हार्ट अटैक आने पर सीने के अलावा शरीर के इन अंगों में भी होता है दर्द

heart attack sign

डॉ शुभेंदु मोहंते बताते हैं कि दिल का दौरा होने पर दर्द हमेशा बाईं तरफ छाती में ही नहीं होता बल्कि यह छाती के किसी भी हिस्से में हो सकता है। सबसे आम जगह है ऊपरी पेट और बीच की निकली छाती है।

दर्द दाईं छाती में भी हो सकता है। इसके अलावा मरीजों को कंधे ऊपरी पीठ, किसी भी हाथ, गर्दन या जबड़े में भी दर्द हो सकता है। कुछ मामलों में दर्द सिर्फ जबड़े या बाईं भुजा में ही महसूस होता है।

एक्सपर्ट बताते हैं कि दिल के दौरे के दौरान बाईं भुजा या जबड़े में दर्द होना सामान्य है, लेकिन यह हर मरीज के साथ नहीं होता है। पुरुषों और महिलाओं में दर्द की प्रकृति अलग हो सकती है। महिलाएं अक्सर गैर स्थानीय दर्द की शिकायत करती है, जिससे उनके दिल के दौरे का निदान करना मुश्किल हो जाता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि दिल के दौरे का दर्द आमतौर पर कमर या पैर में नहीं होता है।

हार्ट अटैक का दर्द कभी-कभी बहुत गंभीर होता है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। कई मरीज हल्की असहजता और भारीपन महसूस करते हैं। कभी-कभी मरीज इस दर्द को गैस के दर्द से गलत समझ लेते हैं, खासकर जब उन्हें जलन का अनुभव होता है यही स्थिति डॉक्टर की सहायता लेने में दर्द का कारण बन सकती है।

यह भी पढ़ें-हार्ट अटैक के जोखिम को कम नहीं करती है एस्पिरिन

heart attack body pain

एक्सपर्ट आगे बताते हैं कि छाती या बांह के क्षेत्र में हल्का दर्द या असहजता भी दिल से संबंधित हो सकती है, इसलिए अगर आपको किसी भी तरह की असामान्य दर्द महसूस हो तो उसे नजरअंदाज ना करें। दिल के दौरे के दर्द को अन्य कारणों से अलग करने के लिए एक ईसीजी कराना जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें-सावधान! सर्दियों में अपने दिल को संभाल कर रखें, हार्ट अटैक का बढ़ता है खतरा

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP