पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। आए दिन हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आते रहते हैं। पहले हार्ट अटैक बुजुर्गों को या अधेड़ उम्र के लोगों को हुआ करती थी लेकिन आजकल युवा नौजवान भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। हार्ट अटैक के कारण 20 से 30 साल के लोगों की मौत हो रही है। यह एक तरह से साइलेंट किलर बन चुका है। आइए जानते हैं हार्ट अटैक होता क्यों हैं? इसके लक्षण क्या होते हैं? इससे बचने का उपाय क्या है। इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की है। Dr. Subhendu Mohanty, Senior Cardiologist , Sharda Hospital इस बारे में जानकारी दे रहे है
हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ना...मेडिकल में हार्ट अटैक को मयोगार्डियल इन्फार्कशन के रूप में जाना जाता है। मायो शब्द का मतलब होता है मांसपेशी, कॉर्डियल हृदय को दर्शाता है। वहीं इन्फार्कशन मतलब अपर्याप्त रक्त आपूर्ति के कारण टिशू को नुकसान होना। हार्ट अटै तब होता है जब दिल के एक हिस्से में खून का प्रवाह रुक जाता है और इस कारण दिल की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है या वह मर मर जाती है। इसका मुख्य कारण कोरोनरी आर्टरी डिजीज होता है, धमनी में ब्लॉकेज यानी रुकावट अक्सर प्लाक के जमा होने के कारण होती है। जो आमतौर पर जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं के कारण होता है। हार्ट अटैक आने पर तुरंत उपचार नहीं मिले तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। वहीं हार्ट अटैक आने से पहले हमारा शरीर कई तरह के संकेत देने लगता है। आइए जानते हैं अटैक आने से पहले क्या क्या लक्षण दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें- चॉकलेट सिस्ट क्या है? जानें इसके लक्षण और कारण
आपको बता दें कि कुछ लोगों को हार्ट अटैक के हल्के झटके महसूस होते हैं इसे हम माइल्ड हार्ट अटैक के नाम से जानते हैं।
माइल्ड हार्ट अटैक को चेतावनी मानना चाहिए। कई मामलों में तो माइल्ड हार्ट अटैक आने के 30 दिनों के बाद दूसरा हार्ट अटैक आने की भी संभावना 30 से 40 फीसदी होती है। ऐसे में जरूरी है कि अगर आपको इसके लक्षण महसूस हो तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए और डॉक्टर के बताए दवाइयां और सही लाइफस्टाइल का पालन करना चाहिए।जब कोई मरीज हार्ट की समस्या के साथ अस्पताल आता है तो डॉक्टर प्राइमरी एंजियोप्लास्टी करता है। इसका मतलब है कि पहले एंजियोग्राफी की जाती है, जिसमें देखा जाता है कि धमनियों में रुकावट कहां है, फिर उस ब्लॉकेज को खोलकर उसमें स्टेंट डाला जाता है, इसे ही प्राइमरी एंजियोप्लास्टी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें-डिलीवरी के बाद कितने दिनों तक सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए?
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।