herzindagi
Mild Heart Attack prevention

Mohsin khan: माइल्ड हार्ट अटैक क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें लक्षण और बचाव के उपाय

हाल ही में टीवी के मशहूर एक्टर मोहसिन खाने ने खुलासा किया है कि उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया था, आइए जानते हैं क्या होता है माइल्ड अटैक
Editorial
Updated:- 2024-08-26, 15:23 IST

हार्ट अटैक एक गंभीर स्थिति है और कई बार यह जानलेवा भी साबित होती है। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर किसी को इस गंभीर स्थिति से गुजरना पड़े। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हार्ट अटैक का हल्का सा झटका महसूस होता है जिसे हम आमतौर पर माइल्ड हार्ट अटैक के नाम से जानते हैं। हाल ही में टेलीविजन के मशहूर एक्टर मोहसिन खान ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें कुछ दिनों पहले माइल्ड हार्ट अटैक आया था, इस खबर के बाद हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर यह माइल्ड हार्ट अटैक होता क्या है? इसके लक्षण और इसकी गंभीरता क्या होती है?

माइल्ड हार्ट अटैक क्या होता है?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Mohsin Abdul Waheed Khan (@khan_mohsinkhan)

माइल्ड हार्ट अटैक जिससे हम माइल्ड मायोकार्डियल इंफार्क्शन के नाम से जानते हैं। इस स्थिति में हृदय की मांसपेशियों को रक्त की आपूर्ति में अस्थाई कमी होती है जिससे हृदय की मांसपेशियों को छाती पहुंच सकती है लेकिन यह गंभीर हार्ट अटैक की तुलना में काम गंभीर होती है। इसमें दिल की नसें 100 फीसदी बन नहीं होती हैं, लेकिन सब कुछ वैसा ही होता है,जैसे बड़े हार्ट अटैक में व्यक्ति महसूस करता है। इसे इनकंप्लीट हार्ट अटैक के नाम से भी जाना जाता है। 

कितना गंभीर है माइल्ड हार्ट अटैक?

कई बार लोगों को समझ में ही नहीं आता है कि उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक हुआ है लोग इसे हार्टबर्न जैसी समस्या समझ कर नजर अंदाज कर देते हैं। लेकिन आगे चलकर यह बड़ा हार्ट अटैक का रूप ले सकता है। इसलिए इसे चेतावनी मानना चाहिए। कई मामलों में तो माइल्ड हार्ट अटैक आने के 30 दिनों के बाद दूसरा हार्ट अटैक आने की भी संभावना 30 से 40 फीसदी होती है। ऐसे में जरूरी है कि अगर आपको इसके लक्षण महसूस हो तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए और डॉक्टर के बताए दवाइयां और सही लाइफस्टाइल का पालन करना चाहिए।

माइल्ड हार्ट अटैक के लक्षण?

mild attack

  • छाती में असहजता होना।
  • छाती में हल्का दर्द और दबाव महसूस होना।
  • सांस लेने में कठिनाई
  • कंधे, पीठ, हाथ या गले में अजीब दर्द होना।
  • अचानक थकावट और कमजोरी महसूस होना
  • मतली और उल्टी की स्थिति होना

यह भी पढ़ें-डिलीवरी के बाद कितने दिनों तक सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए?

माइल्ड हार्ट अटैक से बचाव के उपाय

  • तुरंत मेडिकल सहायता प्राप्त करें, दवाएं दी जाती है जैसे एंटी कोआगुलेंट्स और अन्य दवाएं लिख सकते हैं जो हृदय की मांसपेशियों की सुरक्षा करती है
  • आहार में सुधार, नियमित एक्सरसाइज और तनाव प्रबंधन
  • रूटीन चेक करवाना ताकि समय समय पर दिल का हाल पता रहे हैं जरूरत के मुताबिक इलाज किया जा सकते

यह भी पढ़ें-चॉकलेट सिस्ट क्या है? जानें इसके लक्षण और कारण

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।