बार-बार हो रहा है वेजाइनल इन्फेक्शन? इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज

खुजली, डिस्चार्ज या इंटरकोर्स में दर्द जैसे कई लक्षण वेजाइनल इन्फेक्शन का अंदेशा हो सकते हैं। पर एक बार इलाज करवाने के बाद अगर ये बार-बार हो रहा है तो इसके प्रति सतर्क रहना जरूरी है।

How to deal with vaginal infections

वेजाइनल इन्फेक्शन काफी दर्द भरे होते हैं। जरूरत से ज्यादा ड्राइनेस, खराब डिस्चार्ज, वेजाइनल बदबू, खराब ब्लड निकलना, खुजली या जलन होना आदि वेजाइनल इन्फेक्शन के लक्षण होते हैं। कई बार वेजाइनल इन्फेक्शन के कारण बुखार और गले में दर्द की समस्या भी होती है। कुछ मामलों में ये अपने आप ही ठीक हो जाता है और कुछ में इसे ठीक होने में कई हफ्ते लग जाते हैं। पर क्या आपने नोटिस किया है कि एक बार अगर वेजाइनल इन्फेक्शन हो जाए तो ये बार-बार होता रहता है?

समझने वाली बात ये है कि इसके बार-बार होने से आपकी वेजाइनल हेल्थ को बहुत नुकसान पहुंचता है। ऑब्सटेट्रिशियन-गायनेकोलॉजिस्ट (OBGYN), इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर तनुश्री पांडे पडगांवकर ने इंस्टाग्राम पर वेजाइनल इन्फेक्शन से जुड़ी बातें शेयर की हैं। उन्होंने ये बताया है कि आखिर बार-बार वेजाइनल इन्फेक्शन होने का कारण क्या है।

आखिर क्यों बार-बार होता है वेजाइनल इन्फेक्शन?

डॉक्टर तनुश्री के मुताबिक इसका एक अहम कारण है आपकी वेजाइना का PH लेवल खराब होना। ये किसी वजह से डिसबैलेंस हो जाता है तो आपकी वेजाइना का गुड बैक्टीरिया कम हो जाता है। आंतों की तरह वेजाइना को भी गुड बैक्टीरिया की जरूरत होती है जिससे इसका नेचुरल प्रोसेस चलता रहे।

uterus problems

इसे जरूर पढ़ें- महिलाएं अक्सर डॉक्टर से नहीं पूछ पाती हैं ये सवाल, जानिए उनके जवाब

और किन कारणों से बढ़ सकता है वेजाइनल इन्फेक्शन?

एक सबसे बड़ा कारण तो हमने बता दिया, लेकिन इसके अलावा कई अन्य कारण भी होते हैं जो वेजाइनल इन्फेक्शन को बढ़ा देते हैं। जैसे....

vaginal infection in uterus

  • एक्सटर्नल इन्फेक्शन जहां किसी बाहरी वस्तु के कारण ये बीमारी हुई हो।
  • जरूरत से ज्यादा शक्कर खाना
  • ऐसे पीरियड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना जो आपको सूट ना करते हों।
  • सिंथेटिक पैंटी पहनना। वेजाइनल हेल्थ ठीक रखने के लिए हमेशा कॉटन पैंटी पहननी चाहिए। पैटी के लिए हमेशा ऐसा कपड़ा चुनें जिससे स्किन सांस ले सके।
  • सही इंटिमेट हाइजीन फॉलो ना करना। हाइजीन इशूज ना सिर्फ पार्टनर की वजह से हो सकते हैं, बल्कि ये मास्टरबेशन के दौरान उंगलियों से भी हो सकते हैं या फिर सेक्सुअल टॉयज के कारण भी हो सकते हैं।
  • आपको किसी चीज का बहुत ज्यादा स्ट्रेस हो रहा है या फिर आपके खाने-पीने की समस्या हो रही है। हमेशा अनहेल्दी खाने से भी आपको इस तरह की परेशानी हो सकती है।
  • जरूरत से ज्यादा वेजाइनल क्लीनिंग भी एक कारण हो सकता है। वेजाइना सेल्फ क्लीनिंग ऑर्गन है और अगर आप जरूरत से ज्यादा इसमें बाहरी प्रोडक्ट्स का यूज करेंगी तो इससे नेचुरल बैरियर खराब हो सकता है।

वेजाइनल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए क्या करें?

डॉक्टर तनुश्री के मुताबिक सबसे पहले तो आपके ये ध्यान रखना चाहिए कि वेजाइना की एक्स्ट्रा क्लीनिंग PH लेवल को हमेशा खराब ही करेगी। वेजाइना में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल उसके अंदर मौजूद गुड बैक्टीरिया को मार देता है।

इसे जरूर पढ़ें- महिलाओं के ऑर्गेज्म के बारे में ये फैक्ट्स नहीं जानती होंगी आप

  • अगर आपको बार-बार वेजाइनल इन्फेक्शन हो रहा है तो कुछ और टिप्स का ध्यान रखें
  • अपनी गायनेकोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें। वेजाइनल इन्फेक्शन कई बार बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।
  • शरीर के शुगर लेवल से वेजाइनल इन्फेक्शन का सीधा संबंध होता है। आपको अपना ब्लड ग्लूकोज लेवल भी चेक करना चाहिए।
  • हाइजीन वॉश का इस्तेमाल बंद कर दें
  • आप डिस्चार्ज के लिए पैंटी लाइनर या फिर कोई सॉफ्ट कॉटन पैटी यूज करें। प्लास्टिक कवर वाले पैड्स लगाने से बचें।
  • अगर फिजिकल रिलेशन बना रही हैं तो उसके बाद हाइजीन का ध्यान जरूर रखें। आप अगर सेक्स टॉयज यूज करती हैं तो उन्हें भी अच्छे से साफ करें।
  • डॉक्टर द्वारा बताया गया ट्रीटमेंट जरूर लें।
  • स्ट्रेस को कम करने की कोशिश करें।

फिजिकल एक्सरसाइज जरूर करें। आपको अपनी लाइफस्टाइल में रोजाना 30 मिनट का किसी भी तरह का वर्कआउट शामिल करना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP