वेजाइनल इन्फेक्शन काफी दर्द भरे होते हैं। जरूरत से ज्यादा ड्राइनेस, खराब डिस्चार्ज, वेजाइनल बदबू, खराब ब्लड निकलना, खुजली या जलन होना आदि वेजाइनल इन्फेक्शन के लक्षण होते हैं। कई बार वेजाइनल इन्फेक्शन के कारण बुखार और गले में दर्द की समस्या भी होती है। कुछ मामलों में ये अपने आप ही ठीक हो जाता है और कुछ में इसे ठीक होने में कई हफ्ते लग जाते हैं। पर क्या आपने नोटिस किया है कि एक बार अगर वेजाइनल इन्फेक्शन हो जाए तो ये बार-बार होता रहता है?
समझने वाली बात ये है कि इसके बार-बार होने से आपकी वेजाइनल हेल्थ को बहुत नुकसान पहुंचता है। ऑब्सटेट्रिशियन-गायनेकोलॉजिस्ट (OBGYN), इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर तनुश्री पांडे पडगांवकर ने इंस्टाग्राम पर वेजाइनल इन्फेक्शन से जुड़ी बातें शेयर की हैं। उन्होंने ये बताया है कि आखिर बार-बार वेजाइनल इन्फेक्शन होने का कारण क्या है।
डॉक्टर तनुश्री के मुताबिक इसका एक अहम कारण है आपकी वेजाइना का PH लेवल खराब होना। ये किसी वजह से डिसबैलेंस हो जाता है तो आपकी वेजाइना का गुड बैक्टीरिया कम हो जाता है। आंतों की तरह वेजाइना को भी गुड बैक्टीरिया की जरूरत होती है जिससे इसका नेचुरल प्रोसेस चलता रहे।
इसे जरूर पढ़ें- महिलाएं अक्सर डॉक्टर से नहीं पूछ पाती हैं ये सवाल, जानिए उनके जवाब
एक सबसे बड़ा कारण तो हमने बता दिया, लेकिन इसके अलावा कई अन्य कारण भी होते हैं जो वेजाइनल इन्फेक्शन को बढ़ा देते हैं। जैसे....
View this post on Instagram
डॉक्टर तनुश्री के मुताबिक सबसे पहले तो आपके ये ध्यान रखना चाहिए कि वेजाइना की एक्स्ट्रा क्लीनिंग PH लेवल को हमेशा खराब ही करेगी। वेजाइना में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल उसके अंदर मौजूद गुड बैक्टीरिया को मार देता है।
इसे जरूर पढ़ें- महिलाओं के ऑर्गेज्म के बारे में ये फैक्ट्स नहीं जानती होंगी आप
फिजिकल एक्सरसाइज जरूर करें। आपको अपनी लाइफस्टाइल में रोजाना 30 मिनट का किसी भी तरह का वर्कआउट शामिल करना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।