इंजेक्शन देखकर लगता है डर? कहीं आपको यह बीमारी तो नहीं

क्या सुई देखती ही आपकी चीख निकल जाती है? दिल की धड़कन तेज और माथे पर पसीना आने लगता है। अगर हां तो आप ट्रिपैनोफोबिया नाम के बीमारी के शिकार हो सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-15, 13:30 IST
image

बचपन में इंजेक्शन के नाम से हर बच्चा सहम उठता है। अक्सर मां बाप भी कहते हैं कि अगर यह करोगे तो सुई लगवा देंगे, वो करोगे तो सुई लगेगी। दवाई नहीं खाओगे तो सुई से ही इलाज होगा। बच्चों का परेशान होना तो समझ आता है, लेकिन कुछ लोग बड़े होकर भी सुई से इस कदर डर जाते हैं कि उनके पसीने छूटने लगते हैं। दिल की धड़कन तेज हो जाती है। क्या यह डर नॉर्मल है? नहीं... ऐसा महसूस होना नॉर्मल नहीं बल्कि एक बीमारी की तरफ इशारा करता है। आइए जानते हैं कौन सी बीमारी से व्यक्ति ऐसा महसूस करता है। इसको लेकर हमने डॉक्टर कमल किशोर वर्मा जी से बात की

सुई से डर क्यों लगता है?

एक्सपर्ट के मुताबिक जिन भी लोगों को इंजेक्शन या सुई से डर लगता है वह ट्रिपैनोफोबिया (Fear Of Needle) से पीड़ित होते हैं। यह एक मानसिक स्थिति है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को ही प्रभावित करती है। इस विकार से पीड़ित लोग अक्सर इंजेक्शन देखकर बेचैन और परेशान हो जाते हैं। उनके पसीने छूटने लगते हैं। हार्ट बीट तेज हो जाता है, बीपी बढ़ने लगता है।इसका कारण लोग वैक्सीनेशन नहीं करवाते हैं और साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने से रोकते हैं।

trypanophobia (2)

ट्रिपैनोफोबिया के लक्षण

यह भी पढ़ें-क्या वाकई प्रेग्नेंसी में बाईं करवट सोना फायदेमंद होता है? डॉक्टर से जानें

fearful-young-woman-with-trypanophobia-phobia-injections_955834-107109

ट्रिपैनोफोबिया के कारण

  • दर्द के प्रति ज्यादा संवेदनशीलता
  • बचपन में हुआ कोई हादसा जो इंजेक्शन से जुड़ा हो
  • फैमिली हिस्ट्री
  • इंजेक्शन देखकर नेगेटिव ख्याल आना

यह भी पढ़ें-बालों के झड़ने और पतला होने का कारण हो सकती है इस विटामिन की कमी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP