शरीर में इस चीज की कमी से बार-बार फटती हैं एड़ियां

क्या आपकी भी एड़ियां हर कुछ दिनों पर फट जाती है?जानिए शरीर में किस चीज की कमी से ऐसा होता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-03, 15:04 IST
image

क्रैक्ड हील (cracked heel) जिसे दरार वाली एड़ियां भी कहा जाता है। यह एक सामान्य समस्या है जिससे हर कोई गुजरता है। क्रैक्ड हील न सिर्फ दिखाने में खराब लगती है, बल्कि इसमें दर्द भी होता है और कई बार असुविधा का कारण बन जाता है। कई लोग क्रैक्ड हील को ठीक करने के लिए तरह-तरह के क्रम या तेल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी आराम नहीं मिलता है। आइए जानते हैं आखिर एड़ियों में दरार क्यों पड़ती है। इसको लेकर हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है।

एड़ियां में क्यों पड़ती है दरार?

एक्सपर्ट बताती हैं कि इसके तो वैसे कई कारण हैं। इनमें से प्रमुख कारण विटामिन b3 की कमी है। इसे हम नियासीन के नाम से जानते हैं। विटामिन बी3 की कमी से त्वचा की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता ह। विटामिन b3 त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करता है और सुखी बेजान त्वचा से लड़ने में सहायक होता है। अगर शरीर में इसकी कमी हो जाए तो त्वचा में नमी खत्म हो जाती है, जिसकी वजह से बार-बार एड़ियों में दरार पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि विटामिन b3 की कमी करने के लिए कुछ ऐसे आहार को डाइट में शामिल किया जाए।

विटामिन बी 3 के लिए क्या खाना चाहिए?

HEEL CRACKED

  • एक्सपर्ट बताती है कि मूंगफली विटामिन b3 का बढ़िया स्रोत है इसे नाश्ते में शामिल किया जाता है।
  • इसके अलावा सूरजमुखी के बीच में भी विटामिन b3 की मात्रा होती है।
  • अंडे की जर्दी में भी विटामिन b3 का अच्छा स्रोत होता है।
  • दालें और फलियां यह भी विटामिन बी3 की कमी को पूरा करने में सहायक है।

यह भी पढ़ें-जानिए हार्ट हेल्थ के लिए क्यों जरूरी है विटामिन सी

vitamin-b3-medicine-capsule-dietary-supplement-concept_698953-16155

इसके अलावा त्वचा की सही देखभाल करना भी जरूरी होता है। अपने पैरों को नियमित रूप से मॉइश्चराइज करें। पर्याप्त पानी पिएं ताकि त्वचा को नमी मिले। पैरों को नियमित रूप से धोएं और पेडीक्योर करें।


यह भी पढ़ें-इम्यूनिटी को बूस्ट और पीरियड क्रैंप्स को कम करता है यह पानी

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: FREEPIK

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP