शरीर में इस विटामिन की कमी के कारण होता है पीलिया

जॉन्डिस एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें व्यक्ति का शरीर पीला पड़ने लगता है। शरीर में कुछ विटामिन की कमी के कारण पीलिया हो जाता है। अगर वक्त पर ध्यान न दिया जाए तो समस्या गंभीर हो सकती है। 

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-01-31, 15:00 IST
vitamin k is needed for jaundice

Jaundice:जॉन्डिस एक मेडिकल कंडीशन है जिसे हम पीलिया के नाम से जानते हैं। इसमें व्यक्ति की आंखें और त्वचा का रंग पीला पड़ने लगता है। ये एक गंभीर समस्या है जो नवजात से लेकर किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। पीलिया के कारण आपकी आंखों का सफेद भाग, झिल्ली,चेहरे और शरीर की त्वचा धीरे-धीरे पीली पड़ने लगती है।

किस विटामिन की कमी से होता है पीलिया? (Can B12 deficiency cause yellow skin)

jaudice

एक्सपर्ट की माने तो पीलिया तब होता है जब शरीर में बिलीरुबिन नाम का पदार्थ बहुत अधिक हो जाता है जिससे लिवर पर प्रभाव पड़ता है इससे लिवर के काम करने की क्षमता कमजोर हो जाती है। बिलीरुबिन शरीर में फैल जाता है जिससे व्यक्ति पीलिया रोग का शिकार हो जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो बिलीरुबिन बढ़ने और पीलिया की समस्या के लिए कुछ विटामिन जिम्मेदार होते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक शरीर में विटामिन के की कमी के कारण भी यह समस्या हो सकती है। (इस विटामिन की कमी से रूखी होती है त्वचा)

विटामिन के की कमी से बाइल डक्ट ब्लॉक हो जाता है जिससे बिलीरुबिन को लिवर से बाहर निकलने में रुकावट होती है। वहीं विटामिन के की कमी से रक्तस्राव भी अधिक होता है जिससे खून की कमी होती है।

विटामिन बी 12 की कमी के कारण भी पीलिया हो सकता है। दरअसल जब विटामिन बी 12 की कमी होती है तब लाल रक्त कोशिकाओं की कमी भी हो जाती है। और बिलीरुबिन तब बनता है जब लाल रक्त कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं।

यह भी पढ़ें-पेट की चर्बी मक्‍खन की तरह पिघलेगी, करें ये 6 असरदार उपाय

पीलिया के लक्षण

Vitamin B deficiency cause yellow skin

  • त्वचा नाखून और आंख का सफेद हिस्सा पीला होना
  • खाना हजम न होना
  • पेट दर्द और मतली आना
  • वजन घटना
  • पीला पेशाब होना
  • थकान महसूस करना
  • भूख नहीं लगना
  • बुखार होना

यह भी पढ़ें-शरीर में दिखने लगे ऐसे लक्षण तो जान लीजिए कि आप जरूरत से ज्यादा पी रहे हैं चाय-कॉफी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP