एक प्रेग्नेंट महिला को खुद की और अपने बच्चे की सेहत के लिए फिट रहने की जरूरत होती है। ऐसे में एक हेल्दी शरीर और डेली एक्सरसाइज रूटीन आपको बच्चे के जन्म के लिए तैयार करने में मदद करता है। हालांकि, फिजिकल एक्सरसाइज करते समय आपको बहुत ज्यादा परिश्रम नहीं करना चाहिए। इसके अलावा अपने लिए फिटनेस रूटीन चुनते समय आपको किसी ट्रेन्ड मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह जरूर लेनी चाहिए, ताकि यह होने वाले शिशु या प्रेग्नेंसी के लिए हानिकारक साबित न हो।
इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान डेंटल हाइजीन का इस तरह रखें ध्यान
अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज जैसी कोई भी मेडिकल प्रॉब्लम है, तो आपको प्रेग्नेंसी के दौरान सुपरविजन के बिना एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए। अगर आपकी प्रेग्नेंसी के दौरान निम्न में से कोई भी लक्षण दिखाई देता है, तो डॉक्टर आपको एक्सरसाइज रूटीन फॉलो न करने की सलाह दे सकता है:
जैसे ही शिशु का वजन गर्भ के अंदर बढ़ता है, पीठ के निचले हिस्से में खोखलापन आ जाता है, जिससे पीठ में दर्द होता है। इस समय ऐसी एक्सरसाइज करनी चाहिए, जो पेट की मसल्स को मजबूत करने और प्रेग्नेंसी के दौरान अतिरिक्त वजन उठाने में आपकी मदद करती है। साथ ही पीठ दर्द को भी कम करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: गर्भवती महिलाओं को क्यों और कब लगवानी चाहिए Tdap की वैक्सीन, जानिए
पेल्विक एक्सरसाइज, आपको पेल्विक मसल्स को मजबूत करने में मदद करती हैं, जो प्रेग्नेंसी के कारण भारी दबाव में होते हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान एक हेल्दी रूटीन न केवल आपको फिट रखने में मदद करता है बल्कि तनाव, जेस्टेशनल डायबिटीज की संभावना को कम करता है और लेबर और डिलीवरी के लिए सहनशक्ति का निर्माण करने में भी मदद करता है।
डॉक्टर रिश्मा ढिल्लन पई [M.D., F.R.C.O.G (UK), D.N.B, F.C.P.S, D.G.O., F.I.C.O.G] को एक्सपर्ट सलाह के लिए विशेष धन्यवाद।
Reference:
https://www.pregnancybirthbaby.org.au/exercising-during-pregnancy
https://www.webmd.com/baby/guide/exercise-during-pregnancy#1
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।