herzindagi
exercise during pregnancy main

प्रेग्‍नेंसी के दौरान फिटनेस के लिए एक्‍सरसाइज करते समय इन बातों का ध्‍यान रखें

प्रेग्‍नेंसी के दौरान अपनी और अपने होने वाले बच्‍चे की सेहत के लिए एक्‍सरसाइज करना अच्‍छी बात है, लेकिन कुछ बातों को ध्‍यान में रखना बेहद जरूरी होता है। 
Editorial
Updated:- 2020-05-27, 13:41 IST

एक प्रेग्‍नेंट महिला को खुद की और अपने बच्‍चे की सेहत के लिए फिट रहने की जरूरत होती है। ऐसे में एक हेल्‍दी शरीर और डेली एक्‍सरसाइज रूटीन आपको बच्चे के जन्म के लिए तैयार करने में मदद करता है। हालांकि, फिजिकल एक्‍सरसाइज करते समय आपको बहुत ज्‍यादा परिश्रम नहीं करना चाहिए। इसके अलावा अपने लिए फिटनेस रूटीन चुनते समय आपको किसी ट्रेन्ड मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह जरूर लेनी चाहिए, ताकि यह होने वाले शिशु या प्रेग्‍नेंसी के लिए हानिकारक साबित न हो।

इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान डेंटल हाइजीन का इस तरह रखें ध्‍यान

प्रेग्‍नेंसी के दौरान एक्‍सरसाइज करने के टिप्स

  • ऐसा एक्सरसाइज रूटीन प्लान कीजिए जिसमें आपकी बहुत कम या थोड़ी सी मेहनत लगे। 
  • वर्कआउट से खुद को थकाएं नहीं।
  • आपको प्रेग्‍नेंसी के अंतिम हफ्तों में वर्कआउट करना बंद करना पड़ सकता है।
  • ऐसी एक्‍रसाइज को करने से बचें, जिनसे आपको सांस लेने में तकलीफ होती है।
  • अगर आप रेगुलर एक्‍सरसाइज नहीं करते हैं, तो प्रेग्‍नेंसी के दौरान अचानक मुश्किल एक्‍सरसाइज न करें।
  • हफ्ते में 3 बार लगभग 15 मिनट के सेशन से शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे अपने लिए हफ्ते में 5 बार 30 मिनट का सेशन बना लें।
  • अपनी दिनचर्या शुरू करने से पहले वार्मअप और वर्कआउट करने के बाद कूल डाउन करना न भूलें।
  • बहुत सारे हेल्‍दी तरल पदार्थों और पानी का सेवन करके खुद को हाइड्रेटेड रखें।
  • प्रेग्‍नेंसी के दौरान अपने रूटीन में कौन सी एक्‍सरसाइज शामिल करनी चाहिए, इस बात का निर्णय लेने से पहले किसी ट्रेन्ड मेडिकल प्रोफेशनल की मदद जरूर ले लें। 
  • आप अपने रूटीन में वॉकिंग, स्विमिंग, लो इम्‍पेक्‍ट एरोबिक्स आदि एक्टिविटी भी शामिल कर सकते हैं।

exercise during pregnancy inside

 

प्रेग्‍नेंसी के दौरान वर्कआउट में क्या करने से बचें?

  • घुड़सवारी, जिमनास्टिक, स्कीइंग, स्केटिंग आदि जैसी एक्टिविटी करने से बचें, क्योंकि इनमें गिरने का खतरा ज्‍यादा रहता है और इससे बचना चाहिए।
  • ऐसी जगह पर एक्‍सरसाइज न करें जो समुद्र तल से ऊपर की ओर स्थित हो क्योंकि इससे एल्टीट्यूड सिकनेस (ऊंचाई की बीमारी) हो सकती है।
  • कराटे, जूडो, मार्शल आर्ट, किकबॉक्सिंग आदि जैसे कांटेक्ट स्पोर्ट्स में शामिल होने से बचें, क्योंकि इसमें हिट होने और चोट लगने का जोखिम होता है।
  • प्रेग्‍नेंसी के दौरान टेनिस, फ़ुटबॉल, रग्बी जैसे खेलों से बचना भी बहुत अच्‍छा रहता है क्‍योंकि इसमें गिरने और चोट लगने का खतरा होता है।
  • स्कूबा डाइविंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स में शामिल न हों।

प्रेग्‍नेंसी में एक्‍रसाइज करने से कब बचना चाहिए?

अगर आपको हाई ब्‍लड प्रेशर, हार्ट डिजीज जैसी कोई भी मेडिकल प्रॉब्‍लम है, तो आपको प्रेग्‍नेंसी के दौरान सुपरविजन के बिना एक्‍सरसाइज करने से बचना चाहिए। अगर आपकी प्रेग्‍नेंसी के दौरान निम्न में से कोई भी लक्षण दिखाई देता है, तो डॉक्टर आपको एक्‍सरसाइज रूटीन फॉलो न करने की सलाह दे सकता है:

  • कमजोर सर्विक्स
  • ब्‍लीडिंग या स्पॉटिंग
  • मिसकैरेज का खतरा या अतीत में मिसकैरेज का इतिहास
  • अगर प्लेसेंटा बहुत नीचे है  
  • प्रीमैच्‍योर बर्थ या लेबर को जल्‍दी प्रेरित करने का इतिहास 
  • ट्विन प्रेग्‍नेंसी 
  • प्रेग्‍नेंसी में हाइपरटेंशन होना

 

ऐसी कौन सी एक्‍सरसाइज हैं जो प्रेग्‍नेंसी के दौरान मदद करेंगी?

जैसे ही शिशु का वजन गर्भ के अंदर बढ़ता है, पीठ के निचले हिस्से में खोखलापन आ जाता है, जिससे पीठ में दर्द होता है। इस समय ऐसी एक्सरसाइज करनी चाहिए, जो पेट की मसल्‍स को मजबूत करने और प्रेग्‍नेंसी के दौरान अतिरिक्त वजन उठाने में आपकी मदद करती है। साथ ही पीठ दर्द को भी कम करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: गर्भवती महिलाओं को क्यों और कब लगवानी चाहिए Tdap की वैक्सीन, जानिए

 

पेल्विक एक्‍सरसाइज, आपको पेल्विक मसल्‍स को मजबूत करने में मदद करती हैं, जो प्रेग्‍नेंसी के कारण भारी दबाव में होते हैं।

प्रेग्‍नेंसी के दौरान एक हेल्‍दी रूटीन न केवल आपको फिट रखने में मदद करता है बल्कि तनाव, जेस्टेशनल डायबिटीज की संभावना को कम करता है और लेबर और डिलीवरी के लिए सहनशक्ति का निर्माण करने में भी मदद करता है।

डॉक्‍टर रिश्मा ढिल्लन पई [M.D., F.R.C.O.G (UK), D.N.B, F.C.P.S, D.G.O., F.I.C.O.G] को एक्सपर्ट सलाह के लिए विशेष धन्यवाद।

Reference:

https://www.pregnancybirthbaby.org.au/exercising-during-pregnancy

https://www.webmd.com/baby/guide/exercise-during-pregnancy#1

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।