herzindagi
teeth breaking during  pregnancy

प्रेग्नेंसी के दौरान डेंटल हाइजीन का इस तरह रखें ध्‍यान

प्रेग्‍नेंट महिलाओं के दांत और मसूड़े काफी संवेदनशील हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे प्रेग्‍नेंसी में दांतों का ध्‍यान रखा जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2020-05-25, 16:58 IST

प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिला का शरीर असंख्‍य परिवर्तनों से गुजरता है। प्रेग्‍नेंसी के दौरान स्‍वस्‍थ खाना और मंथली चेक-अप के लिए जानें का तो सभी ध्‍यान रखते हैं मगर प्रेग्‍नेंसी के दौरान ओरल हेल्‍थ को अक्‍सर दरकिनार कर दिया जाता है। 9 महीनों के दौरान एस्‍ट्रोजन और प्रोजेस्‍टेरोन जैसे हार्मोन के स्‍तर में उत्‍तार-चढ़ाव होता रहता है। इससे प्रेग्‍नेंट महिलाओं के दांत और मसूड़े काफी संवेदनशील हो जाते हैं और उनमें बैक्‍टीरिया भी हो जाते हैं। 

dental cleaning  while pregnant

प्रेग्‍नेंसी के दौरान डेंटल हेल्‍थ में होने वाले परिवर्तन 

प्रेग्‍नेंसी के दौरान दांतों और मसूड़ों में होने वाले परिवर्तन की तीव्रता हर महिला में अलग होती है। मगर, यहां कुछ बातें बताई गई हैं जिनके आधार पर आपके दांतों और मसूड़ों में परिर्वतन हो सकता है। 

1. यह बात लगभग हर कोई जानता है, प्रेग्‍नेंसी के दौरान खाने की आदतों में आमतौर पर बदलाव आता है। आपको कभी भी कुछ भी खाने की क्रेविंग हो सकती है। खाने की ये असामान्‍य आदतें आपकी ओरल हेल्‍थ को प्रभावित कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्‍नेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर से जुड़े ये महत्वपूर्ण तथ्य आप भी जानें

2. प्रेग्‍नेंट शरीर आसानी से प्‍लाक (Plaque) से लड़ने में सक्षम नहीं हो सकता है। मसूड़ों और दांतों में संवेदनशीलता के कारण हल्‍की ब्‍लीडिंग भी हो सकती है। 

3. दांत का दर्द, दांतों की सड़न, हालांकि यह असामान्‍य है मगर, प्रेग्‍नेंसी में ऐसा भी हो सकता है। प्रेग्‍नेंसी के दौरान फिजिकली इंटिमेट होना कितना है सुरक्षित, डॉक्‍टर से जानें

4. प्रेग्‍नेंसी के 5वें महीनें में मसूड़ों में सूजन से प्‍लाक की वृद्धि होती है। 

इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्‍नेंसी के दौरान बार-बार यूरीन आना: समस्या है या नहीं? जानें

not brushing teeth during pregnancy

प्रेग्‍नेंसी के दौरान डेंटल हाइजीन को कैसे बनाए रखें 

सामान्‍य ओरल हाइजीन के अलावा अपने दांतों के स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रेग्‍नेंसी का प्रभाव कम करने के लिए आप इन उपायों को भी अपना सकती हैं। 

1. नियमित डेंटल चेक-अप बेहद महत्‍वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करें कि अपने डॉक्‍टर को आपने बताया हो कि आप प्रेग्‍नेंट हैं या फिर प्रेग्‍नेंसी के लिए ट्राय कर रही हैं ताकि डॉक्‍टर आपको जो भी दवाएं दे वह आपके लिए और आपके बच्‍चे के लिए सुरक्षित हों।

2. मुंह में बन रहे प्‍लाक की समस्‍या को कम करने के लिए आप अपने डॉक्‍टर से माउथवॉश के बारे में पूछ सकती हैं। दिन में एक बार इसके इस्‍तेमाल से अपने मूंह को साफ रखने में आपको काफी मदद मिल सकती है। प्रेग्‍नेंसी में कब्‍ज से घबराएं नहीं, कारण और बचाव के बारे में जान लें

 

3. आपको दांतों में ब्रश करने में दर्द महसूस हो सकता है। इस लिए आपको बेहद नरम ब्रिसल वाले टूथब्रश से बेहद धीमी गति से दांतों को और मसूड़ों को साफ करना चाहिए।  

4. जो महिलाएं मॉर्निंग सिकनेस से जूझ रही हैं वह बेकिंग सोडा और पानी से अपने मुंह को साफ कर सकती हैं। यह आपके पेट में बन रहे एसिड को आपके दांतों पर हमला करने से रोकेगा। 

 

प्रेग्‍नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्‍टर में हर महिला को अलग तरह की जटिलताओं का सामना करते हुए असुविधाएं होती हैं। इसलिए बिना अपराधबोध महसूस किए वह भोजन पर जोर देना ही महत्‍वपूर्ण समझती हैं। मगर, इस दौरान उनकी डेंटल हेल्‍थ से समझौता नहीं किया जा सकता है। आखिरकार मां और बच्‍चे दोनों का सेहमंद होना जरूरी है। 

एक्‍सपर्ट सलाह के लिए डॉक्‍टर गणपत सावंत, एमबीबीएस, एमडी - प्रसूति एवं स्त्री रोग, डीजीओ, एफसीपीएस - जनरल सर्जरी, डीएनबी - प्रसूति एवं स्त्री रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रसूति विशेषज्ञ, बांझपन विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन (ऑब्स एंड गाइन) का विशेष धन्यवाद।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।