प्रेग्नेंसी में महिलाओं को कई तरह की तकलीफों से दो चार होना पड़ता है। इन तकलीफों में से एक तकलीफ मॉर्निंग सिकनेस है। प्रेग्नेंसी में बार-बार जी मिचलानेे या उल्टी आनेे को मॉर्निंग सिकनेस के नाम से जाना जाता है। मॉर्निंग सिकनेस को प्रेग्नेंसी के सबसे आम लक्षणों में से एक माना जाता है। खराब पेट के कारण बहुत परेशानी होती है और ऐसा शरीर में प्रेग्नेंसी हार्मोन के लेवल के औसत से ज्यादा बढ़ने के कारण होता है। इससे अक्सर प्रेग्नेंसी में जी मिचलाना और उल्टी की भावना पैदा होती है।
प्रेग्नेंसी केे फर्स्ट ट्राइमेस्टर के दौरान मॉर्निंग सिकनेस सबसे अधिक परेशानी का कारण बनता है। प्रेग्नेंसी हार्मोन एचसीजी आपके शरीर में इस बड़े बदलाव का कारण है। आपके पीरियड्स के 28 से 35 दिनों के बाद भी पीरियड्स का न होना, प्रेग्नेंसी का पहला लक्षण है और छठे हफ्ते में, मतली का होना इसकी पुष्टि करता है। यह असुविधा ज्यादातर महिलाओं को प्रेग्नेंसी के चौदहवें हफ्ते तक रहती है।
कुछ फूड्स की स्मैल कई प्रेग्नेंट महिलाओं में उल्टी का कारण बनती है। यहां तक कि प्रेग्नेंट को अपने फेवरेट फूड्स में से कुछ फूड्स से उल्टी का अहसास होने लगता है। लगातार उल्टी आपको कमजोर बनाती है और आपकी भूख को प्रभावित करती है।
प्रेग्नेंसी के दौरान मॉर्निंग सिकनेस की समस्या हर महिला को होती है। आप इसे केवल काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। अगर स्थिति मतली और उल्टी से ज्यादा बिगड़ती है तो अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
Dr. Pradnya Supe Agarwal (M.S. Obstetrics & Gynecology) को एक्सपर्ट सलाह के लिए विशेष धन्यवाद।
Reference
1.https://www.peacehealth.org/medical-topics/id/aa87816
2.https://www.healthline.com/health/sensitive-breast#menstruation
3.https://parenting.firstcry.com/articles/is-morning-sicknessvomiting-during-pregnancy-a-good-sign/
4.https://www.netdoctor.co.uk/parenting/pregnancy-birth/a26562/self-help-tips-for-dealing-with-morning-sickness/
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।