प्रेग्नेंट महिलाएं अक्सर इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि क्या प्रेग्नेंसी के दौरान फिजिकल रिलेशन बनाना सुरक्षित है? ऐसा आमतौर पर अजन्मे बच्चे की भलाई को लेकर उलझन में रहने के कारण होता है। अगर आपके मन में भी ऐसी ही कोई दुविधा है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें प्रेग्नेंसी के दौरान फिजिकल इंटिमेसी के बारे में आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब दिए गए हैं।
अगर आपकी प्रेग्नेंसी हेल्दी हैं, तो सेक्स आपकी रेगुलर लाइफ में शामिल हो सकता है। संभोग से अजन्मे बच्चे को नुकसान नहीं होता है क्योंकि वह यूट्रस और पेट की मसल्स की दीवारों द्वारा सुरक्षित होता है। एमनियोटिक थैली का लिक्विड भी बच्चे को कुशन देता है और किसी भी झटके से उसे सुरक्षा प्रदान करता है। हालांकि, कुछ डॉक्टर प्रेग्नेंसी के अंतिम कुछ हफ्तों में सेक्स करने से मना करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हार्मोन प्रोस्टाग्लैंडीन जो मेल वीर्य में मौजूद होता है, संकुचन (दबाव) के लिए जिम्मेदार हो सकता है।
अगर आप प्रेग्नेंसी में हाई जोखिम से गुजर रहे हैं या आपको नीचे बताई गई कोई भी समस्या हैं, तो आपकी गायनेकोलॉजिस्ट आपको प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से बचने की सलाह दे सकती हैं।
अगर आपके डॉक्टर ने सेक्स न करने की सलाह दी है, तो इसका मतलब सिर्फ संभोग नहीं है। इसमें सभी तरह की सेक्शुअल एक्टिविटी शामिल हैं जो ऑर्गेज्म का परिणाम हो सकता हैं।
लेकिन कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स की इच्छा महसूस नहीं होती हैं, वहीं कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान अधिक बार उत्तेजना का अनुभव होता है। प्रेग्नेंसी के दौरान भी सुरक्षित सेक्स हमेशा फायदेमंद हो सकता है। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान कोई भी सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन हो जाए, तो यह अन्य कई समस्याओं का कारण बन सकता है। प्रेग्नेंसी में लगभग चार महीनों के बाद, आप अपने कम्फर्ट और अजन्मे बच्चे पर अनुचित प्रेशर डाले बिना, विभिन्न सेक्शुअल पोजिशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डॉक्टर सुधा टंडन (M.D., D.G.O.) को उनकी एक्सपर्ट सलाह के लिए विशेष धन्यवाद।
Reference:
https://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/pregnancy-week-by-week/in-depth/sex-during-pregnancy/art-20045318
https://www.webmd.com/baby/guide/sex-and-pregnancy#2
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।