herzindagi
image

बदलते मौसम के बीच स्वाइन फ्लू की दस्तक, जानें कैसे करना है बचाव

डेंगू मलेरिया और बदलते मौसम के बीच स्वाइन फ्लू का खतरा भी मंडराने लगा है, आइए जानते हैं इसके लक्षण
Editorial
Updated:- 2024-09-23, 20:07 IST

बदलते मौसम के बीच स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली एनसीआर में इसके कई मामले आ चुके हैं। फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की चिंताएं बढ़ गई है। आइए जानते हैं क्या होता है स्वाइन फ्लू? यह कैसे फैलता है? इसके लक्षण क्या होते हैं और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए... इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। चलिए जानते हैं इस बारे में उनका Dr. Seema Dhir, Senior Consultant, Internal Medicine, Artemis Hospital Gurgaon का क्या कहना है।

स्वाइन फ्लू क्या है?

influenza swine flu

स्वाइन फ्लू को हम h2n1 के नाम से भी जानते हैं। यह एक प्रकार का वायरल संक्रमण है जो इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2009 में h2n1 फ्लू को महामारी घोषित किया था , इस समय इस वायरस के कारण दुनिया भर में लगभग 284,400 मौतें हुई थी। बता दे कि यह संक्रमण सुअरों को प्रभावित करता है। सुअरों में यह फेफड़ों को संक्रमित करता है। वहीं मनुष्य में भी रेस्पिरेटरी सिस्टम यानी की गला नाक और फेफड़ों को प्रभावित करता है। यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है। वायरस हवा में मौजूद होता है और सांस लेने के जरिए शरीर में चला जाता है।

स्वाइन फ्लू के लक्षण

swine flu cause

बता दे की फ्लू के लक्षण वायरस के संपर्क आने के लगभग 1 से 4 दिन बाद विकसित होते हैं। अगर आपके ऊपर बताएं किसी भी तरह की जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप डॉक्टर से तुरंत दिखाएं।

 यह भी पढ़ें- मौसम बदलते ही फ्लू ने है घेरा, तो इन तरीकों से रखें अपना ख्याल

कैसे करें बचाव

  • खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोएं।
  • आंख नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें।
  • भीड़भाड़ वाले जगह से दूर रहें।
  • बाहर निकलते वक्त सर्जिकल मस्क जरूर पहनें।
  • खांसते या छींकते वक्त मुंह को जरूर ढ़कें।
  • संक्रमित व्यक्तियों से दूर रहें।
  • इससे बचने का सबसे प्रभावी उपाय है टीकाकरण

 यह भी पढ़ें- स्टमक फ्लू से हो रहे हैं परेशान, तो डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।