सोनाली बेंद्रे और ऋतिक की बहन सुनैना से सीखिए कैसे कैंसर की चुनौतियों से जा सकता है निपटा

सोनाली बेंद्रे और ऋतिक की बहन सुनैना रोशन से सीखिए कैसे कैंसर की चुनौतियों से निपटा जा सकता है।

sonali bendre and sunaina roshan

सोनाली बेंद्रे और ऋतिक की बहन सुनैना रोशन से सीखिए कैसे कैंसर की चुनौतियों से निपटा जा सकता है। एक तरफ जहां सोनाली कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रही हैं वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने कैंसर को मात दें जिंदगी की जंग जीती है।

सोनाली बेंद्रे इस मुश्किल समय में अपने चाहने वालों से मिले प्यार की ताकत को खुद को मोटिवेट करने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। कुछ ऐसा ही सुनैना रोशन ने किया था, उन्होंने अपने भाई ऋतिक और अपने पिता राकेश रोशन को कैंसर से लड़ने के लिए अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया था।

sonali bendre and sunaina roshan

हर चुनौती का हंसकर सामना करें

न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज कर रही सोनाली बेंद्रे हर छोटी से बड़ी चुनौती का हंसकर सामना कर रही हैं। सोनाली का कहना है, “हर दिन अपने साथ चुनौतियां और जीत दोनों साथ लेकर आता है और मैं सिर्फ सकारात्मक पक्ष पर ध्यान देना चाहती हूं।“ सोनाली अपने लंबे बाल कटवाते टाइम काफी इमोशनल हो रही थीं लेकिन उन्होंने बड़ी प्यारी सी स्माइल के साथ अपने छोटे बालों के साथ इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक फोटो शेयर की।

Read more: बिंदास जिंदगी जीती हैं सोनाली, देखिए इन तस्वीरों को आपको भी जिंदगी जीना सिखा देंगी

सुनैना रोशन टूटी हुई शादी, डिप्रेशन, मधुमेह बैरिएट्रिक सर्जरी और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर जैसी चैलेंजिंग स्थिति का सामना कर चुकी हैं। इतना सब होने के बावजूद सुनैना ने हर चुनौती का हंसकर सामना किया।

sonali bendre and sunaina roshan

खुद को रखें पॉजिटिव

सोनाली ने अपने दोस्तों, प्रशंसकों और परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त कर रही हैं जिन्होंने कैंसर से निपटने में अपने अनुभवों की कहानियां साझा की और उन्हें अपना प्यार व समर्थन दिया। सोनाली ऐसे मुश्किल समय में खुद को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए ऐसी स्टोरी सुन और पढ़ रही हैं जो उन्हें मजबूत बनाए रखें।

सोनाली का कहना है, “मैं अपने पसंदीदा लेखक इसाबेल एलेंडे के बारे में बताऊं, हमें नहीं पता कि हम अंदर से कितने मजबूत हैं। जब तक हमें अपनी पूरी ताकत दिखाने के लिए मजबूर ना कर दिया जाए। ऐसे समय में ही इंसान कुछ नया करता है।“

सुनैना रोशन का कहना है, "मेरा परिवार हर हालात में मेरे साथ खड़ा रहा है लेकिन सबसे पहले आपको कठिनाइयों से लड़ने और उससे बाहर निकलने के लिए अपना मन बनाना पड़ता है। आपके सिवाय कोई भी इसमें आपकी मदद नहीं कर सकता है।"

sonali bendre and sunaina roshan

जिंदगी खूबसूरत है इसे याद रखें

सुनैना रोशन ने इस बात को माना कि उन्हें बहुत बार ऐसा लगता था कि वो कमज़ोर पड़ रही हैं लेकिन चंद मिनट में ही वह इस ख्याल को अपने दिमाग से निकाल देती थी। अपनी मुस्कुराहट के साथ उन्होंने कहा, “ जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसलिए आंसू में इसे बर्बाद ना करें। जब आपकी समस्याएं आपके लिए बहुत ज्यादा हो जाती हैं तो एक ऐसे चैनल का रुख करें जो खुशियों से भरपूर चीजों का प्रसारण का रहा है।"

आगे इस मामले में सुनैना ने कहा कि वह अपने माता-पिता राकेश और पिंकी रोशन, बेटी सुरनिका और भाई ऋतिक के लिए जीना चाहती थी।

सोनाली का कहना है, “मैं सिर्फ जिस एक चीज पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर रही हूं, वह है सकारात्मक नजरिया..इससे सामना करने का यह मेरा तरीका है। मैं सिर्फ आशा कर सकती हूं कि यह आपको याद दिलाए कि आपने सबकुछ नहीं खोया है और जिंदगी खूबसूरत है।“

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP