सोनाली बेंद्रे बिंदास तरीके से जिंदगी जीती हैं और उनकी ये तस्वीरें आपको भी जिंदगी खुलकर जीना सिखा देंगी। कुछ दिन पहले 'इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़' रिएलटी शो में जब सोनाली बेंद्रे दिखना बंद हो गई थीं तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये सब उनकी बीमारी की वजह से है।
सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “हाल ही में जांच के बाद मुझे ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर है। इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थीं। लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई।“
सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं और न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं।
कैंसर की पोस्ट में भी कहीं दुख नहीं
सोनाली बेंद्रे ने खुद कैंसर होने की खबर अपने फैंस को दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखा था, “हाल ही में जांच के बाद मुझे ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड कैंसर है। इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई। इस घड़ी में मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हर संभव तरीके से मेरा साथ दे रहे हैं। मैं उन सबकी शुक्रगुज़ार हूं और खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। बीते कुछ दिनों से जो मुझे प्यार मिला है इस बात को जानते हुए मैं जिंदगी की लड़ाई लड़ रही हूं।“
सोनाली के इस मैसेज को पढ़ कही से भी यह नहीं लगता है कि वो कैंसर के दर्द से गुजर रही हैं बल्कि ऐसा लगता है कि वो बस एक लड़ाई लड़ रही हैं जिसमें वो जितना चाहती हैं।“
कई किताबें कर रही हैं सोनाली का इंतजार
सोनाली बेंद्रे को किताबें पढ़ने का बहुत शौक हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें सोनाली कह रही थीं कि उन्हें नए साल में कई सारी किताबें पढ़नी हैं। सोनाली के फैंस और हम यही दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और उन किताबों को पढ़े जिन्हें वो पढ़ना चाहती हैं। सोनाली लेखिका भी हैं. उन्होंने 'द मॉर्डन गुरुकुल' नाम की किताब भी लिखी है.
हर पल में खोजती हैं खुशी
सोनाली बेंद्रे हर छोटे से छोटे पल में खुशी खोजती हैं। इस वीडियो को देख आप समझ जाएंगी कि सोनाली कैसे खुद को खुश रखती हैं।
फैमली और दोस्तों के साथ करती हैं खुलकर मस्ती
Image Courtesy: iamsonalibendre/@Instagram
फैमली हो या फिर दोस्त सोनाली बेंद्रे दोनों के साथ ही खुलकर मस्ती करती हैं। सोनाली बेंद्रे का 13 साल का बेटा रणवीर बहल उनके बहुत ज्यादा करीब है। सोनाली को जब भी टाइम मिलता है वो अपने बेटे के साथ जमकर मस्ती करती हैं। 43 साल की सोनाली अपने परिवार के बेहद करीब हैं। सोनाली और उनके पति गोल्डी बहल का रिश्ता काफी मजबूत है, दोनों हर कदम पर एक-दूसरे का साथ देते हुए नजर आते हैं। सोनाली का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके परिवार के सदस्यों से भरा हुआ है।
Image Courtesy: iamsonalibendre/@Instagram
सोनाली बेंद्रे के अच्छे दोस्तों में सुजैन खान का नाम आता है, देखिए कैसे सोनाली बेंद्रे अपने गर्ल गैंग के साथ मस्ती कर रही हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों