स्मोकिंग से ज्यादा खतरनाक है लंबे समय तक बैठना, हो सकती हैं ये बीमारियां

क्या आपको भी ऐसा लगता है कि आप जिम जाते हैं, तो आपको कोई दिक्कत या बीमारी नहीं होगी? अगर हां, तो आपको जान लेना चाहिए, कि जो आप 9 घंटे बैठकर काम कर रहे हैं, तो यह स्मोकिंग के बराबर है और एक घंटे की जिम इसपर असर नहीं करती हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-01, 18:40 IST
image

सुबह उठकर जिम जाने वाले किसी भी तरह का वर्कआउट करने वाले लोग ऐसा सोचते हैं, कि वह तो फिट है। उन्हें कोई बीमारी बामुश्किल ही घेर सकती है। क्या आप भी ऐसा सोचते हैं? अगर हां, तो क्या आपको मालूम है कि आप जो एक्सरसाइज करते हैं वह आपके शरीर के लिए काफी नहीं है। क्योंकि आप 9 घंटे तक दिन में कुर्सी पर बैठे-बैठे बिताते हैं। इससे आपका शरीर अंदर ही अंदर नुकसान झेल रहा होता है। जी हां, लंबे समय तक बैठना आज के समय में सबसे साइलेंट किलर आदतों में से एक बन गया है। और एक्सपर्ट की मानें, तो यह स्मोकिंग से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। अगर आप स्मोकिंग नहीं भी कर रहे हैं, तो बैठना स्मोकिंग के बराबर ही माना जा रहा है। आईए जानते हैं कैसे इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है।

बैठे रहने से शरीर को कैसे नुकसान होता है?

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

जब हम लंबे समय तक बिना हिले डोले बैठे रहती हैं,चाहे ऑफिस की कुर्सी पर हों या कार में सफर कर रहे हों या फिर घर पर टीवी देख रहे हों। हमारा शरीर रेस्ट मोड में रहता है। इससे मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ने लगता है। इसका असर सीधा हमारे ब्लड शुगर कोलेस्ट्रॉल लेवल और फैट स्टोरेज पर पड़ता है। इसका मतलब यह है कि

  • आपका वजन बढ़ सकता है
  • शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस हो सकती है
  • ब्लड सर्कुलेशन खराब हो सकता है
  • दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

इन दिनों एक नया टर्म सुनने में आया है, एक्टिव काउच पोटैटो इसका मतलब है, वह लोग जो रोज एक्सरसाइज तो करते हैं, लेकिन दिन का ज्यादातर हिस्सा बैठकर बताते हैं। यानी सुबह 1 घंटे वर्कआउट कर लेने से बाकी 10 या 12 घंटे की निष्क्रियता असर खत्म नहीं होता है।

यह भी पढ़ें-डियर लेडीज...अगर आपको महसूस हो रहे हैं ये लक्षण तो बिना देर किए जाएं गायनेकोलॉजिस्ट के पास

क्या है इसका समाधान?

smoking and sitting job is equal

  • हर 30 से 40 मिनट में उठे और थोड़ा चलें।
  • पानी पीने जाए थोड़ा स्ट्रेच करें।
  • स्टैंडिंग डेस्क चुनें ।
  • जब भी मुमकिन हो खड़े होकर काम करें।
  • सीढ़ियां चुने, लिफ्ट नहीं।
  • टीवी या लैपटॉप देखते वक्त भी मूवमेंट करते रहें।
  • सिटिंग टाइम ट्रैक करें

यह भी पढ़ें-वर्कआउट के बाद अक्सर होती है ब्लोटिंग, तो जानिए इसके पीछे कारण

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP