ब्रेकफास्ट से जुड़ी ये मिसटेक्स कर सकती हैं आपका मेटाबॉलिज्म स्लो

ब्रेकफास्ट को दिन का सबसे पहला जरूरी मील माना जाता है। हालांकि, इस दौरान की गई कुछ छोटी- छोटी गलतियां आपके मेटाबॉलिज्म को स्लो कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

ब्रेकफास्ट हम सभी के दिन का सबसे पहला मील होता है और इसलिए इसे सबसे जरूरी माना जाता है। दिन की शुरुआत में आप जो भी खाते हैं, उसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। लेकिन अक्सर लोग ब्रेकफास्ट में कुछ भी खा लेते हैं, जिससे उनकी सेहत पर सीधा असर पड़ता है।

कई बार इन छोटी- छोटी गलतियों की वजह से उनका मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है। जब मेटाबॉलिज्म स्लो होता है तो इससे ना केवल उनका वजन बढ़ना शुरू हो जाता है, बल्कि साथ ही साथ एनर्जी भी कम महसूस होती है। इतना ही नहीं, कैलोरी को सही तरह से बर्न करने में भी कठिनाई हो सकती है।

कई बार ब्रेकफास्ट बहुत देर से करने से या फिर मीठे और प्रोसेस्ड फूड आइटम्स पर निर्भर रहने से भी आपका शरीर बेहतर तरीके से काम करना बंद कर देता है। साथ ही साथ, इसके अलावा प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स जैसे आवश्यक पोषक तत्वों को न लेने से भी आपके मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको ब्रेकफास्ट से जुड़ी कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रही हैं, जिनकी वजह से आपका मेटाबॉलिज्म स्लो हो सकता है-

पर्याप्त प्रोटीन ना लेना

protein for metabolism

जब आप ब्रेकफास्ट करते हैं तो यह जरूरी होता है कि वह प्रोटीन रिच हो। लेकिन अमूमन हम अपने ब्रेकफास्ट में पर्याप्त प्रोटीन नहीं लेते हैं, जिससे मेटाबॉलिज्म स्लो हो सकता है। ध्यान रखें कि प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट मसल्स बिल्डअप में मदद करता है, जिससे मेटाबॉलिज्म पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। वहीं, अगर आपका ब्रेकफास्ट ज़्यादातर कार्ब्स वाला है, तो आपके शरीर को प्रोटीन के फैट बर्निंग बेनिफिट्स नहीं मिल पाते हैं। इसलिए, अपनी डाइट में अंडे, पनीर, ग्रीक योगर्ट या नट्स आदि शामिल करें।

पानी को नजरअंदाज करना अमूमन लोग ब्रेकफास्ट में चाय या कॉफी का सेवन करते हैं, लेकिन पानी को अक्सर मिस कर देते हैं। जबकि ऐसा करने से भी आपका मेटाबॉलिज्म स्लो हो सकता है। कैलोरी को बेहतर तरीके से बर्न करने के लिए आपके शरीर को पानी की ज़रूरत होती है। यही वजह है कि सुबह उठने के बाद सबसे पहले आपको पानी पीना चाहिए। इससे आपके डाइजेशन सिस्टम पर भी अच्छा असर पड़ता है। अगर आप बिना पानी के सिर्फ चाय या कॉफी पी रहे हैं, तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: सुस्त मेटाबॉलिज्म से बढ़ता है वजन, इन 6 तरीकों से करें बूस्ट

expert tips

फाइबर को स्किप करना

यह एक छोटी-सी मिसटेक लग सकती है, लेकिन इससे आपके मेटाबॉलिज्म पर काफी नेगेटिव असर पड़ सकता है। दरअसल, फाइबर आपको भरा हुआ रखता है और पाचन में मदद करता है और इससे आपके मेटाबॉलिज्म को अतिरिक्त सपोर्ट मिलता है। लेकिन अगर आपके ब्रेकफास्ट में फाइबर की कमी है, तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म सही तरह से काम नहीं कर पाता है।

इसे भी पढ़ें: आपके मेटाबॉलिज्म को स्लो कर सकती हैं ये ड्रिंक्स, रहें जरा बचकर

सिर्फ चाय या कॉफी पीना

tea for diet plan

बहुत से लोग ब्रेकफास्ट में सिर्फ चाय या ब्लैक कॉफी पीते हैं। लेकिन अगर आपका ब्रेकफास्ट सिर्फ चाय और कॉफी तक सीमित है तो इसका अर्थ है कि आप अपने मेटाबॉलिज्म के साथ गलत कर रहे हैं। कैफीन से एनर्जी बढ़ सकती है, लेकिन बिना भोजन के आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और बाद में एनर्जी क्रैश की शिकायत हो सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP