herzindagi
image

क्या आपको भी है चिप्स-बिस्किट की लत? नई रिसर्च ने बताया ये फूड हैं साइलेंट ट्रैप, इन्‍हें छोड़ना ड्रग्स से भी मुश्किल

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें चिप्स और बिस्किट के पैकेट खोलते ही खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता है? तो आपको बता दें क‍ि हाल ही में एक र‍िसर्च में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिसर्च बताती है कि अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड (UPF) एक 'साइलेंट ट्रैप' है। इनकी लत इतनी गहरी होती है कि इसे छोड़ना कुछ मामलों में ड्रग्‍स को छोड़ने जितना मुश्किल हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 17:40 IST

आज की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में खाना सिर्फ जरूरत नहीं, बल्कि एक आदत बन गया है। आसान और स्वादिष्ट चीजें हमारे रूटीन का हिस्सा बन चुकी हैं। ऑफिस की भागदौड़ हो या घर का काम, ज्‍यादातर लोग जल्दी तैयार होने वाले खाने पर ड‍िपेंड हो गए हैं। पहले जहां लोग घर का बना खाना पसंद करते थे, वहीं अब पैक्ड स्नैक्स और रेडी-टू-ईट फूड्स पसंद क‍िए जा रहे हैं। ये खाने में भी स्‍वाद‍िष्‍ट होते हैं, लेकिन ये आपकी सेहत को धीरे-धीरे गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं।

इसका असर सबसे ज्‍यादा बुजुर्गों में देखने को म‍िल रहा है। इसकी लत ऐसी होती है, जो शराब और तंबाकू से भी ज्‍यादा खतरनाक है। ऐसा हम नहीं, बल्‍क‍ि Addiction नाम की जर्नल में छपी एक स्टडी ने इस बात का खुलासा क‍िया है। आइए जानते हैं क्‍या कहती है स्‍टडी -

आपको बता दें क‍ि स्टडी में बताया गया है कि अब अमेरिका में 50 साल से ज्‍यादा उम्र के लोग शराब या तंबाकू की तुलना में ज्यादा अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स (UPFs) के आदी हो रहे हैं।

side effects of readymade foods (2)

क्या हैं ये अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स?

ये वही चीजें हैं जो हमें आसानी से दुकानों पर मिल जाती हैं, जैसे चिप्स, बिस्किट, पिज्जा, इंस्टेंट नूडल्स, पैक्ड स्नैक्स या मीठे ड्रिंक। इनमें रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट, ज्‍यादा ऑयल और आर्टिफिशियल फ्लेवर मिलाए जाते हैं ताकि इनका स्वाद ऐसा लगे कि बार-बार खाने का मन करे। हालांक‍ि, इनमें पोषण ब‍िल्‍कुल भी नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें: Bloating Problem: ब्लोटिंग की समस्या को कम करेंगे ये फू्ड्स, जरूर करें डाइट में शामिल

क्‍या कहती है र‍िसर्च?

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन और यूनिवर्सिटी ऑफ यूटा ने 50 से 80 साल के 2,000 से ज्‍यादा लोगों पर सर्वे किया। नतीजा ये निकला कि करीब 12% लोग ऐसे हैं जो अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स के आदी हैं, जबकि शराब की लत सिर्फ 1.5% और तंबाकू की 4% लोगों में पाई गई।

महिलाओं में द‍िखा ज्‍यादा असर

स्टडी में पाया गया कि 50 से 64 साल की उम्र की हर चौथी महिला को UPF की लत के लक्षण हैं। 65 से 80 साल की महिलाओं में ये संख्या 12% है। कुल मिलाकर, महिलाओं में ये लत 17% तक है, जो पुरुषों (7.5%) से दोगुनी से भी ज्‍यादा है। इस बारे में शोधकर्ताओं का कहना है क‍ि ये लत दिखने में भूख जैसी लगती है, लेकिन दिमाग पर असर वैसा ही होता है जैसा शराब या निकोटिन से होता है। जब कोई व्यक्ति ऐसे फूड्स बार-बार खाता है, तो शरीर और मन, दोनों को नुकसान पहुंचता है।

side effects of readymade foods (1)

उनका कहना है क‍ि जिन लोगों को UPF की लत थी, उन्होंने बताया कि उनकी सेहत बिगड़ रही है, स्‍ट्रेस ज्‍यादा है और सोशल लाइफ पर भी असर पड़ रहा है। ये सिर्फ खान-पान की नहीं, बल्कि पब्लिक हेल्थ की बड़ी समस्या बन रही है। शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया है कि इस पर उतना ही ध्यान देना चाहिए जितना बाकी नशों पर दिया जाता है।

कैसे छुड़ाएं ये आदत?

पहले पहचानें कौन-से फूड्स आपकी क्रेव‍िंग बढ़ाते हैं।

धीरे-धीरे उन्हें हेल्दी ऑप्‍शंस से बदलें।

खाने की आदतों का रिकॉर्ड रखें।

अगर जरूरत हो तो न्यूट्रिशनिस्ट की मदद लें।

इसे भी पढ़ें: सुबह-सुबह बच्चों को न खिलाएं ये चीजें, शरीर हो जाएगा खोखला

जैसे बाकी नशे छुड़ाने में समय और सपोर्ट लगता है, वैसे ही अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स की लत से निकलना भी मुमकिन है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।