आयुर्वेद को हमेशा बहुत ऊंचा स्थान दिया जाता है और घरेलु उपचार कई बार अंग्रेजी दवाओं से ज्यादा अच्छा असर दिखाते हैं। पर कई बार ऐसा होता है कि बहुत चर्चित औषधियां भी काम नहीं करतीं। मैंने अजवाइन के पानी को लेकर कई सारे असर सुन रखे थे और मुझे लगता था कि इसके कारण कई सारे फायदे हो सकते हैं, लेकिन असल में ये कितना काम करता है उसका पता लगाने के लिए मैंने इसे 1 महीने तक इस्तेमाल किया और जो असर हुआ उसके बाद मैं खुद चौंक गई।
इसके पहले भी मैंने ऐसा ही एक्सपेरिमेंट ग्रीन टी और नारियल पानी के साथ किया है। मैंने ग्रीन टी को भी एक महीने तक लगातार पिया और उसके बाद उसका एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर किया। नारियल पानी को भी एक महीने तक लगातार पिया और उसका एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर किया अब अजवाइन के पानी के साथ यही किया है।
- एसिडिटी और अपच से छुटकारा मिलता है
- वेट लॉस के लिए अच्छा होता है
- बॉडी को गर्म करता है
- सर्दी-खांसी नहीं होने देता
- वेट लॉस के लिए बहुत अच्छा होता है
- पीरियड की समस्या और यूरिन इंफेक्शन के लिए भी फायदेमंद है
- मुंह की बदबू और गले की समस्या के लिए भी फायदेमंद है।
एक महीने तक अजवाइन का पानी पीने के बाद मुझे कुछ असर तो दिखे, लेकिन इसे राम बाण इलाज नहीं कहा जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आपको भी असमय होता है घुटनों का दर्द? Expert से जानिए इसके कारण और उपाय
देखिए मैं पहले से ही ग्रीन टी पीने की आदत डाल चुकी हूं तो ये एक आदत एक्स्ट्रा थी जिसे मैंने 1 महीने तक फॉलो किया। अजवाइन का पानी स्वाद में काफी खराब होता है और आप इसे सुबह शहद के साथ पी सकती हैं, लेकिन मैंने इसे बिना शहद के ही पिया। स्किन पर असर को लेकर मैं ये कह सकती हूं कि इसका कोई असर स्किन या बालों पर नजर नहीं आया। वैसे भी अजवाइन का पानी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है, इसलिए स्किन और बालों पर असर ना के बराबर दिखा।
अजवाइन का पानी डाइजेशन के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसका असर क्या रहा वो मैंने महसूस किया है। सबसे पहले तो ये वाकई हाजमे के लिए काफी अच्छा है। पेट दर्द जैसी कोई समस्या मुझे महसूस नहीं हुई। ऐसी किसी भी समस्या के लिए मुझे अलग से किसी दवा की जरूरत नहीं पड़ी। गैस संबंधित समस्याएं काफी कम हुईं।
सर्दी और खांसी को लेकर मैं ये कह सकती हूं कि ये रामबाण इलाज नहीं है। कम से कम मेरे लिए तो नहीं। क्योंकि सर्दियों के मौसम में मैंने इसे पीना शुरू किया और यही सोचा था कि सर्दी और खांसी नहीं होगी, लेकिन फिर भी मुझे हो गई। हालांकि, ये बहुत जल्दी ठीक भी हो गई जो चौंकाने वाली बात थी क्योंकि मैं सर्दी-खांसी के लिए कोई दवाई नहीं लेती, लेकिन फिर भी ये बहुत जल्दी ठीक हो गई तो मुझे लगता है कि कहीं न कहीं इसमें अजवाइन के पानी का भी असर हो सकता है।
इसमें से कुछ भी मुझे इस समय नहीं हुआ। अब इसके कई कारण हो सकते हैं। मुझे हाईजीन को लेकर कोई समस्या नहीं होती ये भी एक कारण हो सकता है। पर फिर भी इस 1 महीने में मुझे कुछ नहीं हुआ।
अब सबसे अहम सवाल कि क्या इससे वेट लॉस हुआ तो हां, मैं इसके बाद कुछ असर महसूस कर सकती हूं। सबसे बड़ा असर जो मुझे लगता है वो मेरे टमी फैट में है। अब इसका ये कारण भी हो सकता है क्योंकि मुझे हमेशा ब्लोटिंग की समस्या रहती थी और अजवाइन के पानी से पेट से जुड़ी ब्लोटिंग की समस्या खत्म हो गई है। इसका अलावा वजन पर बहुत ज्यादा असर तो नहीं हुआ, लेकिन पेट तो यकीनन आधे इंच तक कम समझ आ रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- पीरियड्स में महिलाओं को मिलती है ये सुपरपावर, हर बार होते हैं शरीर में ऐसे बदलाव
जी हां, मैं इसे पीना कुछ दिन और जारी रखूंगी। हां, जैसे ही गर्मी आएगी इसे बंद कर दूंगी क्योंकि अदवाइन का पानी काफी गर्म होता है और इससे गर्मी में काफी समस्या हो सकती है।
अगर आपको सर्दी से जुड़ी कोई समस्या होती है, या पेट से जुड़ी कोई समस्या होती है तो आप इसे पी सकती हैं।
1 छोटे चम्मच अजवाइन को रात में 1 ग्लास पानी में भिगो दें। सुबह उठकर इस पानी को छानकर पी लीजिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।