Weight Loss और सेहत के लिए मैंने पी Organic India Green tea, पढ़ें मेरा रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried and Tested

अगर आप भी वेट लॉस के लिए ग्रीन टी पीने का सोच रही हैं और ये नहीं समझ पा रहीं कि क्या लिया जाए तो पढ़ें ऑर्गेनिक इंडिया ग्रीन टी का मेरा रिव्यू। 

organic india green tea and its effect on health

जहां बात वजन कम करने की आती है वहां कई चीज़ें ट्राई की जाती हैं और सबसे पहले ये कहा जाता है कि हमें ग्रीन टी पीनी चाहिए। ग्रीन टी के फायदे बताए जाते हैं और ये भी कहा जाता है कि वो मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है। पर सबसे बड़ी बात ये है कि कौन सी ग्रीन टी पी जाए जिसे आप अपने लिए सबसे बेस्ट मानें। मैंने कई तरह की ग्रीन टी ट्राई की है और मुझे अलग-अलग तरह की चाय और कॉफी पीना पसंद है। मैंने हाल ही में ऑर्गेनिक इंडिया की ग्रीन टी ट्राई की है और इसे इस्तेमाल कर कैसा रहा मेरा रिव्यू ये जानने से पहले जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।

दावे (Claims)-

  • इस ग्रीन टी में तुलसी मिली हुई है
  • ये कई सारी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में मददगार है
  • ये इम्यूनिटी बढ़ाती है
  • ये ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है
  • ये शरीर को डीटॉक्सिफाई करने के लिए अच्छी है
  • ये आपके कार्डियोवस्कुलर सिस्टम को ठीक करती है

organic india green tea review

इसे जरूर पढ़ें- घर पर ऐसे बनाएं उबटन का साबुन, खिलेगी स्किन की रंगत और नहीं होगी टैनिंग

पैकेजिंग (Packaging)-

मैंने 25 टी-बैग्स का पैकेट लिया था और ये पूरी तरह से ग्रीन पैकेट है। इसमें बड़ा-बड़ा कंपनी का नाम और सारी डिटेल्स लिखी हुई हैं। पैकेट में और यहां तक कि अलग से टी-बैग्स में भी ये लिखा हुआ है कि इस चाय में कैफीन है। आप चाहें तो खास तौर पर बिना कैफीन वाला वेरिएंट ले सकती हैं। मैंने तुलसी वाला वेरिएंट लिया था, लेकिन आप चाहें तो और भी कई वेरिएंट जैसे जिंजर-तुलसी, मुलैठी आदि के वेरिएंट ले सकती हैं।

कीमत (Price)-

इसके 25 टी बैग्स की कीमत 174 रुपए है, लेकिन इसे कम कीमत में आप यहां से खरीद सकती हैं। अगर आप बिना टी-बैग्स वाली चाय लेना चाहती हैं तो आप यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं

फायदे (Pros)-

  • कई वेरिएंट्स में मौजूद है
  • बिना कैफीन वाला वेरिएंट भी मौजूद है
  • ये पूरी तरह से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है
  • इसमें कई सारे एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद हैं
  • ये स्वाद में अच्छी है

organic india green tea tulsi varient

नुकसान (Cons)-

मैंने कैफीन वाला वेरिएंट लिया था वैसे बिन कैफीन वाला भी मौजूद है।

इसे जरूर पढ़ें- Golden Globe 2020: प्रियंका ने स्टाइल के मामले में फिर सबको छोड़ा पीछे, कुछ इस अंदाज़ में दिखे Nickyanka

मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-

इस ग्रीन टी को लेकर काफी बड़े-बड़े दावे किए गए थे। फिलहाल मुझे इसे इस्तेमाल करते हुए 15 दिन हो गए हैं और मैं रोज़ एक ही बार ग्रीन-टी पीती हूं। सबसे पहले मैं साफ कर दूं कि 15 दिनों में वजन पर कोई असर नहीं पड़ता, लेकिन हां मैं ये दावे के साथ कह सकती हूं कि इससे मेरा मेटाबॉलिज्म सही हुआ है। कारण ये है कि मुझे अक्सर पेट संबंधित समस्याएं होती हैं, लेकिन इसे जब से पी रही हूं तब से नहीं हुई। मैंने टी-बैग वाली ग्रीन टी ली तो इसे बनने में थोड़ा सा समय लगता है। ये ग्रीन-टी पहले हल्के रंग की होती है और फिर ये गाढ़ा रंग दे देती है। इसमें 1 मिनट का समय लगता है।

इसे पसंद करने का सबसे बड़ा कारण इसका स्वाद है। ग्रीन-टी का स्वाद अच्छा नहीं होता है और ये कड़वी होती है ये तो हम सभी को पता है, लेकिन अगर आपको मैं बोलूं कि ये तुलसी वाली ग्रीन टी कड़वी नहीं है तो शायद आपको अचंभा होगा। इसे बिना चीनी, बिना दूध के ही पिया जाता है तो यकीनन स्वाद थोड़ा सा अच्छा होना जरूरी है। ये ग्रीन-टी वैसी ही है। इस ग्रीन टी का एक और फायदा ये है कि ये ऑर्गेनिक है और साथ ही साथ इसके कई वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। मैंने तो कैफीन वाला वेरिएंट लिया है, लेकिन आप बिना कैफीन वाला भी ले सकती हैं। हो सकता है कि इसे लगातार पीने से मेरे वजन में भी फर्क पड़े, लेकिन सिर्फ ग्रीन-टी के भरोसे हम वेट लॉस पर निर्भर नहीं रह सकते हैं तो मुझे अपनी लाइफस्टाइल पर भी असर डालना होगा। बहरहाल, अगर मैं किसी ग्रीन टी को चुनना चाहूं तो मैं इसे ही चुनूंगी जब तक मुझे कोई और बेहतर ग्रीन-टीन नहीं मिल जाती। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं और रिकमेंड भी कर सकती हैं।

रेटिंग (Rating)-

5/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP