भारतीय मार्केट में कई तरह के कॉस्मैटिक उपलब्ध हैं। पर अधिकतर ब्रांड्स में कैमिकल फॉर्मूला होता है जो कई महिलाओं की स्किन को सूट नहीं करता। कई ब्रांड्स आयुर्वेद और हर्बल के नाम पर भी काफी कुछ कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स दे देते हैं। कई लोग ये भी नहीं समझ पाते कि ऑर्गेनिक के नाम पर कैसे प्रोडक्ट्स में कैमिकल मिलाया जाता है।
अगर आपको भी सही ऑर्गेनिक प्रोडक्ट चुनना है तो उसके लिए कुछ ब्रांड्स चुन सकते हैं। पर सबसे पहले ये जानना भी जरूरी है कि आखिर ऑर्गेनिक ब्रांड्स की पहचान कैसे की जाए।
कैसे पहचाने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट-
वैसे तो ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की एक सीधी सी पहचान होती है कि उसमें नैचुरल कम्पोजिशन होता है यानी उसमें क्या-क्या मिलाया गया है उसे देखें। पर यहां ये भी मायने रखता है कि नैचुरल का मतलब ये नहीं कि वो ऑर्गेनिक हो ही। हर ऑर्गेनिक में नैचुरल कम्पोजिशन होता है, लेकिन हर नैचुरल प्रोडक्ट ऑर्गेनिक नहीं। पूरी तरह से ऑर्गेनिक होने के लिए एक प्रोडक्ट को कुछ अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करना होता है। उदाहरण के तौर पर जो भी चीज़े प्रोडक्ट में डली हुई हैं वो एक ऐसी उपजाऊ जमीन पर उगे हुए हों जहां सिंथेटिक कैमिकल आदि का इस्तेमाल 3 साल से नहीं हुआ हो। प्रोसेसिंग के दौरान भी ऑर्गेनिक मटेरियल को अलग रखना होता है। इसके लिए ECOCERT, Onecert, Natrue, IMO Control आदि एजेंसियां सर्टिफिकेशन देती हैं। प्रोडक्ट में India Organic, USDA Organic, Japanese Agriculture Standard, या EU Organic standards। इसमें 100% ऑर्गेनिक, 90% ऑर्गेनिक आदि भी दिया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- जर्मनी में सीखा क्या है ऑर्गेनिक फूड, जानिये एवलिन शर्मा का डाइट प्लान
1. Just Herbs
क्यों चुनें इसे: ये ब्रांड पूरी तरह से पौधों पर आधारित प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है।
इस ब्रांड को मैंने काफी समय तक इस्तेमाल किया है और ये कह सकती हूं कि ये किफायती और अच्छा है। जिन्हें चेहरे को लेकर एक्सपेरिमेंट करना ज्यादा पसंद नहीं उनके लिए ये प्रोडक्ट हो सकता है। इसमें गुलाब फेस पैक से लेकर लिप बाम, एंटी टैन पैक, फेस वॉश जैसे कई प्रोडक्ट्स की रेंज मौजूद है। इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स आपको 300 रुपए की कीमत में मिल जाएंगे। इस ब्रांड का फेस वॉश भी काफी अच्छा है हनी फेसवॉश में ज्यादा झाग नहीं बनता है और इससे फेस ड्राई होने की समस्या खत्म हो जाती है। इस ब्रांड के फेसवॉश को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
2. Kama Ayurveda
क्यों चुनें इसे: ये ब्रांड अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। इसके कई प्रोडक्ट्स में तो आर्टीफीशियल खुशबू भी नहीं होती।
इस ब्रांड में India Organic और USDA Organic स्टैंडर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ये भी पेड़ों द्वारा पाए गए प्रोडक्ट्स से बनता है। इसमें एक्स्ट्रा-वर्जिन कोकोनट ऑयल और ऐसे न जाने कितने ही प्रोडक्ट्स मिलेंगे। इसकी गारंटी तो यूजर रिव्यू के आधार पर ही मिल जाएगी। मेहंदी पाउडर से लेकर फायदेमंद एलोवेरा जूस तक सब कुछ है। हां, शैम्पू आदि काफी महंगे होते हैं, लेकिन उसके आधार पर क्वालिटी काफी अच्छी होती है। कामा आयुर्वेदिक का भृंगराज तेल बालों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस ब्रांड के भृंगराज तेल को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
3. Organic Harvest
क्यों चुनें इसे: इसमें तीन तरह के सर्टिफिकेशन मिलते हैं।
इसमें Natrue, Onecert और ECOCERT सर्टिफिकेशन मिलता है और इसके लिए किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। इसकी रेंज भी कामा आयुर्वेदिक की तरह ही है। प्रिजर्वेटिव भी कम ही होते हैं। इसलिए ये आपको बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देगा। एंटी रिंकल फेस मास्क, डैमेज बालों के लिए कंडीशनर आदि इसमें बहुत अच्छे मिल जाएंगे। ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का डेली शैम्पू भी आपको अच्छा लगेगा जो बिना किसी कैमिकल के बालों पर रोज़ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
4. Azafran Organics
क्यों चुनें इसे: इसमें सभी तरह के प्राकृतिक घटक होते हैं।
ये ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स को सहेजने के लिए नैचुरल तेलों का इस्तेमाल करता है। लगभग हर स्किन टाइप के इंसान के लिए किसी न किसी तरह का प्रोडक्ट मिल जाएगा। सोया मिल्क स्किन सूथिंग बॉडी बटर, न्यूट्री एक्टिव स्किन फर्मिंग क्रीम आदि प्रोडक्ट्स काफी अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं। हां, इसकी कीमत भी थोड़ी एवरेज से ज्यादा लगेगी, लेकिन अच्छे प्रोडक्ट के लिए कीमत ज्यादा मायने नहीं रखती। इस ब्रांड की डे एंड नाइट क्रीम खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर कैसे बनाएं नेचुरल और ऑर्गेनिक फूड कलर
5. Dear Earth
क्यों चुनें इसे: ये एकलौता पूरी तरह वीगन ब्रांड है।
ये हमारी लिस्ट में एकलौता वीगन ब्रांड है। सभी प्रोडक्ट्स कोल्ड प्रेस तरीके से बनते हैं और उन्हें हाथों से बनाया जाता है। यानी मशीन का सबसे कम इस्तेमाल। इसका एपल साइडर एंटी डैंड्रफ शैम्पू हो या फिर हाईजीन वॉश सभी कुछ आपको पसंद आ सकता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं जो आपके बजट में आ जाएंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों