herzindagi

रोज फेस पैक से पाएं गुलाबों सी निखरी त्वचा

अगर आप अपने चेहरे की खूबसूरती निखारना चाहती हैं तो घर पर आसानी से यह रोज फेस पैक बनाएं और यंग लुक पाएं।

Saudamini Pandey

Updated:- 2019-07-10, 18:18 IST

महिलाएं चेहरे पर निखार लाने के लिए कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट तक बहुत कुछ आजमाती हैं, लेकिन कई बार उन्हें चेहरे पर मनचाहा निखार नजर नहीं आता। बाजार के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स कई बार स्किन को सूट नहीं करते और उनके रिएक्शन की वजह से कई बार स्किन को नुकसान पहुंचता है। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रही हैं तो स्किन को रेशम सा मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए दही शहद और गुलाब का फेसपैक चेहरे के लिए ट्राई कर सकती हैं।

दही, शहद और गुलाब का फेसपैक देता है गोरा निखार

दही, शहद और गुलाब, ये तीनों तत्व स्किन का निखार बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा यूज किए जाते हैं। अगर आप भी इनसे मनचाहा ग्लो पाना चाहती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसका आसान तरीका, जिसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं। इस तीनों तत्वों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। आप पाएंगी कि स्किन पहले से ज्यादा निखरी हुई और मुलायम नजर आ रही है। इस फेस पैक का नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे की फाइन लाइन्स कम हो जाती हैं और यंग लुक नजर आता है।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

    Rose Face Pack For Glowing And Fair Skin In Hindi