बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है ब्रेन ट्यूमर का खतरा, एक्सपर्ट से जानें लक्षण और जरूरी बातें

आजकल बच्चों में भी ब्रेन ट्यूमर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके लक्षण और इससे जुड़ी जरूरी बातों के बारे में एक्सपर्ट से जानें।

 

pediatric brain tumor symptoms and prevention

बच्चों में आजकल बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। आजकल उनमें ब्रेन ट्यूमर के भी मामले देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, यह उतना कॉमन नहीं है। लेकिन, पहले की तुलना में इसके मामले बढ़े हैं। बच्चों में ब्रेन ट्यूमर की दिक्कत सामने आने पर, इसका असर पूरे परिवार पर होता है। इस मामले में जागरूकता और समय से निदान और सही ट्रीटमेंट बहुत जरूरी है। इसके लक्षण क्या होते हैं और इससे जुड़ी कौन-सी जरूरी बातें हैं, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है। इस बारे में हमने एक्सपर्ट से बात की और इसे समझने की कोशिश की। यह जानकारी, डॉक्टर रेखा मित्तल, सीनियर कंसल्टेंट, पीडिएट्रिक न्यूरोलॉजी, एमआरसीएच, मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल, मालवीय नगर, नई दिल्ली, दे रही हैं।

बच्चों में कई प्रकार का होता है ब्रेन ट्यूमर

kids best dry fruits

ब्रेन ट्यूमर बच्चों में सबसे आम ठोस ट्यूमर है और इसकी वजह से बच्चों में कैंसर के मामले भी देखने को मिलते हैं। हर साल लगभग 1,00,000 बच्चों में से 5 को ब्रेन ट्यूमर का पता चलता है। इसके सबसे आम प्रकारों में मेडुलोब्लास्टोमा, ग्लियोमास और एपेंडिमोमा शामिल हैं। इनके इलाज में समय पर निदान और सही ट्रीटमेंट बहुत जरूरी है।

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण जल्दी पता नहीं चल पाते हैं और इसी वजह से कई बार मुश्किल बढ़ सकती हैं। इसके लक्षणों में सिरदर्द, उल्टी, दिखाई देने में दिक्कत, बैलेंस करने में परेशानी और व्यवहार में बदलाव शामिल हैं। इसके लक्षण कई अन्य बीमारियों जैसे लगते हैं और इसलिए, कई बार इन्हें पहचानने में मुश्किल होती है। एमआरआई जांच की मदद से बच्चों में ब्रेन ट्यूमर की पहचान होती है।

ट्रीटमेंट ऑप्शन्स

ब्रेन ट्यूमर के ट्रीटमेंट में सर्जरी के साथ रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी होती हैं। सबसे पहले ट्यूमर हटाने के लिए, सर्जरी की जाती है। रेडिएशन थेरेपी से ट्यूमर के सेल्स मारे जाते हैं। हालांकि, बच्चों में इसका प्रयोग करने से पहले आने वाले समय में होने वाले साइड-इफेक्ट पर ध्यान देना जरूरी होता है। आजकल कई तरह के एडवांस ट्रीटमेंट भी आ गए हैं, जो लाइफ की क्वालिटी बढ़ाने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें- दिमाग को ताकतवर बनाती हैं रोजमर्रा की ये आदतें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- World Brain Tumor Day 2024: नौजवानों को क्यों हो रहा है ब्रेन ट्यूमर? एक्सपर्ट से जानें इससे बचने के उपाय

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP