ब्रेन ट्यूमर से जुड़े इन मिथ्स को ना मानें सच

ब्रेन ट्यूमर से जुड़े ऐसे कई मिथ्स हैं, जिन्हें लोग सच मानते हैं। हालांकि, इन मिथ्स को सच मानने से पहले आपको इनकी वास्तविकता जान लेनी चाहिए।

brain tumor myths busted

ब्रेन ट्यूमर एक बहुत गंभीर बीमारी है और अक्सर लोग इसका नाम सुनकर ही डर जाते हैं। इसे एक जानलेवा बीमारी के रूप में देखा जाता है। अगर किसी व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर होता है तो उसे लगता है कि व्यक्ति का जीवन ही खत्म हो गया है। उसके जीवन की सभी आशाएं खत्म हो जाती हैं। चूंकि इसे एक बेहद ही भयावह बीमारी के रूप में देखा जाता है, इसलिए लोग इससे जुड़ी कई तरह की भ्रांतियों को भी सच मान बैठते हैं।

आज के समय में जब ब्रेन ट्यूमर के इलाज को लेकर कई तरह की तकनीकें विकसित हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी लोग इससे अनजान हैं। यहां तक कि ब्रेन ट्यूमर को लेकर लोग बहुत अधिक जागरुक नहीं है, इसलिए वे किसी भी कही सुनी बात को सच मान लेते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ब्रेन ट्यूमर से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रहे हैं-

मिथ 1- ब्रेन ट्यूमर सिर्फ बड़ों को होता है

myths related to brain tumor

सच्चाई- बहुत से लोगों का यह मानना होता है कि दिमाग से जुड़ी समस्याएं व बीमारियां व्यक्ति को बढ़ती उम्र में होती हैं। इसलिए, ब्रेन ट्यूमर भी केवल बड़ों को ही होता है। जबकि यह सच नहीं है। ब्रेन ट्यूमर किसी भी उम्र में हो सकता है। इसलिए, हमेशा समय रहते ब्रेन ट्यूमर के संकेतों और लक्षणों को समझक व्यक्ति को जल्द से जल्द इलाज करवाना शुरू कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: लाइफस्टाइल की ये कुछ आदतें आपके दिमाग को पहुंचा सकती हैं नुकसान, समय रहते लाएं बदलाव

मिथ 2- ब्रेन ट्यूमर हमेशा कैंसर होता है

सच्चाई- यह एक बेहद ही कॉमन मिथ है। अधिकतर लोगों की सोच होती है कि सभी ब्रेन ट्यूमर कैंसर होते हैं। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। व्यक्ति को कैंसर और नॉन-कैंसर किसी भी तरह का ब्रेन ट्यूमर हो सकता है। नॉन-कैंसर ब्रेन ट्यूमर आस-पास के टिश्यू पर हमला नहीं करते हैं और शरीर के अन्य भागों में फैलते नहीं हैं। हालांकि, यहां आपको यह अवश्य ध्यान देना चाहिए कि ब्रेन ट्यूमर को ठीक करने के लिए मेडिकल हेल्प की जरूरत होती है। इसलिए, ब्रेन ट्यूमर का पता चलते ही व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सीय मदद अवश्य लेनी चाहिए।

मिथ 3- ब्रेन ट्यूमर हमेशा जानलेवा होता है

is tumor deadly

सच्चाई- यह सच है कि ब्रेन ट्यूमर जानलेवा होता है, लेकिन हर किसी के साथ ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। सभी ब्रेन ट्यूमर घातक या जानलेवा नहीं होते हैं। यह मुख्य रूप से ट्यूमर के टाइप से लेकर साइज और व्यक्ति की हेल्थ आदि कई चीजों पर निर्भर करता है। कई बार ब्रेन ट्यूमर का सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकता है या फिर उसे आसानी से मैनेज किया जा सकता है। जिससे लोग लंबे समय तक आसानी से अपना जीवन व्यतीत कर पाते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन 6 तरीकों से रखें अपने ब्रेन को 'यंग एंड फाइन'

मिथ 4- ब्रेन ट्यूमर होने पर हमेशा तेज सिरदर्द होता है

सच्चाई- यह भी पूरी तरह से सच नहीं है। ब्रेन ट्यूमर होने पर व्यक्ति को सिरदर्द का अनुभव होता है। लेकिन हर रोगी को हमेशा तेज सिरदर्द की समस्या नहीं होती है। कुछ लोगों को ब्रेन ट्यूमर होने पर देखने में समस्या, मतली, मोटर को-ऑर्डिनेशन समस्या आदि भी हो सकती है। इसलिए, आपको यह समझना चाहिए कि हर व्यक्ति में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं।

तो अब आप भी ब्रेन ट्यूमर से जुड़े इन मिथ्स को सच मानने की गलती ना करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP