असु‍रक्षित संबंधों से ही नहीं लिपस्टिक से भी आपको हो सकता है एसटीडी

सिर्फ असुरक्षित संबंधों से ही नहीं बल्कि कुछ अजीब चीजों से भी आपको एसटीडी हो सकता है। विश्‍वास नहीं हो रहा तो आइए जानें कैसे।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-26, 17:02 IST
std reasons health main

इंफेक्‍शन या रोग जो, यौन संपर्क द्वारा एक व्‍यक्ति से दूसरे में सं‍चारित होते हैं उन्हें सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन एसटीआई या सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज एसडीटी कहते हैं। हम सभी जानती हैं कि असुरक्षित सेक्‍स बनाने से एसडीटी होता है और इससे बचने का एकमात्र तरीका सु‍रक्षित सेक्‍स है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि कुछ अजीब चीजों के कारण भी आपको एसटीडी हो सकता है। इसलिए इन चीजों से सुरक्षित रहना बेहतर है। अगर विश्‍वास नहीं हो रहा तो आइए हमारे साथ आप भी जानें।

लिपस्टिक
lipstick std reasons health inside

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने मैट शेड को कितना पसंद करती हैं, लेकिन आपको अपनी लि‍पस्टिक और लिप बाम को शेयर करने से बचना चाहिए। दोनों तरह के हर्पीस सिंपल टाइप 1 (ओरल) और सिंपल टाइप 2 (जननांग) - सीधे संपर्क के माध्यम से फैल सकता है। तो किसी संक्रमित हिस्‍से (जैसे कोल्‍ड सोर) के पास लिपस्टिक का उपयोग कर इसे आसानी से फैलाया जा सकता है या अगर इसे किसी ने ओरल सेक्स के तुरंत बाद इस्‍तेमाल किया हो तो भी इसके फैलने का डर बना रहता है।

गीला तौलिया

Trichomoniasis - एक छोटा सा एसटीडी है जिसके परिणामस्वरूप बदबूदार डिस्‍चार्ज, खुजली और जलन जैसी समस्‍याएं देखने को मिलती है। ऐसा संक्रमित व्‍यक्ति की चीजों को इस्‍तेमाल करने से हो सकता है। विशेष रूप से गीले तौलिए के इस्‍तेमाल से ये तेजी से फैलता है।

रेजर
razor std reasons health inside

अपने रेजर को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए। क्‍योंकि शेविंग के दौरान त्‍वचा पर छोटे से कट से भी आपकी बॉडी में इंफेक्‍शन आसानी से हो सकता है। और अगर किसी को हर्पीस या एचपीवी जैसी एसटीआई हो तो रेजर के माध्‍यम से यह आपको भी हो सकता है।

पार्टनर की दाढ़ी

अगर आप किसी के बेहद नजदीक और व्‍यक्तिगत हो जाते हैं तो ध्‍यान रखें कि उसकी दाढ़ी पब्लिक लाइस, फंगल इंफेक्‍शन और हर्पीस जैसे एसटीडी का मैदान हो सकती हैं और आपमें एसटीडी होने का खतरा बढ़ सकता है।

Read more: Chlamydia की नियमित जांच से बचें Ovarian Cancer के खतरे से

वैक्सिंग
waxing std reasons health inside

शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच हैं कि आपको वैक्सिंग से भी एसटीआई का खतरा बढ़ा जाता है। अगर आप पार्लर में उसी स्टिक से वैक्सिंग करती हैं जिससे किसी अन्‍य संक्रमित ने भी की हैं तो आपको एसटीआई लेने का खतरा हो सकता है। इसके अलावा एक शोध के अनुसार जो महिलाएं अक्सर बिकनी वैक्स कराती हैं उनमें सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज यानी एसटीआई होने का खतरा होता है। वैक्‍सिंग से सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज होने का खतरा बढ़ जाता है। अध्ययन में पाया गया कि प्यूबिक हेयर (वेजाइना के बाल) हटाने के दौरान वायरस या बैक्टीरिया शरीर के अंदर चले जाते हैं।
अगली बार इन चीजों को करने से पहले कई बार सोच लें।
Image courtesy: Pixabay & Shutterstock.com

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP