वैजिनाइटिस (Vaginitis) इसे वुल्वोवाजिनाइटिस भी कहा जाता है, यह एक तरह का वेजाइना का संक्रमण है। इसमें वेजाइना में खुजली, दर्द, सूजन और डिस्चार्ज हो सकता है। आमातौर पर यह वेजाइनल बैक्टीरिया के सामान्य संतुलन में बदलाव होने या फिर किसी संक्रमण के कारण होता है। त्वचा के विकारों और मेनोपॉज के बाद शरीर में एस्ट्रोजन की कमी के कारण भी वैजिनाइटिस हो सकता है।
![yeast infection treatment pill]()
वैजिनाइटिस के सबसे आम प्रकार
- बैक्टीरियल वेजिनोसिस: जब सामान्य रूप से वेजाइना (लैक्टोबैसिली) में पाए जानें वाले बैक्टीरिया संख्या में ज्यादा हो जाते हैं तो यह अन्य बैक्टीरिया (एनारोबेस) के संतुलन को बिगाड़ देते हैं। यही कारण होता है बैकटीरियल वेजिनोसिस का। इस तरह के वैजिनाइटिस सेक्शुअल इंटरकोर्स से जुड़े होते हैं। खासतौर पर जब किसी के कई सेक्स पार्टनर होते हैं या फिर कोई नया सेक्स पार्टनर होता है। मगर यह यौन संचारित संक्रमण नहीं होता है।
इसे जरूर पढ़ें: पीसीओएस से परेशान हो रही हैं महिलाएं, कारण, लक्षण और बचाव के तरीके जानें
- खमीर संक्रमण अमातौर पर वेजाइना में कैंडिडा एल्बिकंस नामक फंगस की ज्यादा ग्रोथ होने के कारण होता है।
- ट्राइकोमोनिएसिस एक परजीवी और आमतौर पर सेक्शुअल इंटरकोर्स के कारण होता है। यह महिलाओं में यौन संचारित संक्रमण होने का जोखिम भी बढ़ाता है।
- वेजाइनल स्प्रे, douches, सुगंधित साबुन, सुगंधित डिटर्जेंट और शुक्राणुनाशक उत्पाद vulvar और वेजाइनल टिशूज में एलर्जिक रिएक्शन और जलन पैदा कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह noninfectious वैजिनाइटिस को जन्म दे सकते हैं।
- विदेशी वस्तुएं, जैसे टिशू पेपर या वेजाइन में टैम्पोन लगा कर भूल जाने के कारण भी वेजाइनल टिशूज में जलन हो सकती है।
- पीरियड्स अंडाशय को सर्जरी द्वारा हटाने पर शरीर में एस्ट्रोजन के स्तर कम होने से वेजाइना की परत पतली हो सकती है। इससे कभी-कभी वेजाइना में जलन और सूखापन महसूस होता है।
वैजिनाइटिस के लक्षण
- असामानय वेजाइनल डिसचार्ज होना, डिस्चार्ज का रंग बदलना और उसमें से अजीब सी गंध आना।
- वेजाइना में खुजली या जलन
- संभोग के दौरान दर्द या तकलीफ होना
- पेशाब के दौरान वेजाइना के बाहर जलन महसूस होना
- वेजाइना से हल्की ब्लीडिंग या फिर खून के धब्बेे आना।
इसे जरूर पढ़ें: क्या है एनोवुलेटरी इन्फर्टिलिटी? जानें इससे जुड़े यह जरूरी तथ्य
वैजिनाइटिस की रोकथाम
स्वच्छता से आप कुछ प्रकार के वैजिनाइटिस को होने से रोक सकती हैं और उसके लक्षणों दूर कर सकती हैं।
उपचार
वैजिनाइटिस को रोकने की कूंजी उसका उचित उपचार है। यह हमेशा आसान नहीं होता है कि अलग-अलग वैजिनाइटिस में एक जैसे लक्षण हों। अपने चिकित्सक की मदद से आप जान सकते हैं कि आपको किस तरह के वैजिनाइटिस के लक्षण हैं क्योंकि उसी के आधर पर उसका ट्रीटमेंट हो सकता है। जैसे:
- बैक्टीरियल वेजिनोसिस का इलाज निर्धारि एंटीबायोटिक्स या क्रीम और जैल द्वारा किया जा सकता है।
- खमीर संक्रमण का इलाज आमतौर पर एंटिफंगल क्रीम या मौखिक गोलियों के द्वारा किया जाता है। इन गोलियों को सामान्य परिस्थितियों में एक से तीन दिनों के लिए लेना होता है और गंभीर परिस्थितियों में लंबे समय तक इसका उपचार चलता है।
- यदि हार्मोनल परिवर्तन वैजिनाइटिस को कारण हैं तो इस परिस्थिति में एस्ट्रोजेन क्रीम से इलाज किया जाता है।
- यदि लक्षण पूरी तरह से दूर नहीं होते हैं तो या फिर दवा बंद करने के तुरंत बाद फिर से हो जाते हैं तो आवश्यक है कि आप तुरंत ही डॉक्टर का परामर्श लेकर ट्रीटमेंट चालू करें।
- निष्कर्ष
- वैजिनाइटिस प्रजन्न आयु में महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है। यदि उचित समय पर इसका सही इलाज किया जाए तो यह ठीक भी हो सकता है। स्वच्छता, अच्छी आदतें और सुरक्षित सेक्स वैजिनाइटिस को होने से रोक सकता है।
एक्सपर्ट सलाह के लिए डॉक्टर सचिन अजमेरा (एमडी, डीएनबी, एमएनएमएस, एफआईसीएमसीएच, एफसीपीएस, डीजीओ, डीएफपी) को विशेष धन्यवाद।
संदर्भ
https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/vaginitis/symptoms-causes/syc-20354707
https://medlineplus.gov/vaginitis.html