
White Discharge या सफेद पानी महिलाओं में होने वाली आम समस्या है। शुरुआत में यह सामान्य लग सकती है, लेकिन अगर यह लंबे समय तक बनी रहे तो यह प्रेग्नेंसी में रुकावट पैदा कर सकती है। कई महिलाओं को सालों तक कोशिश के बावजूद प्रेग्नेंसी नहीं होती, जिसकी एक बड़ी वजह यह लगातार होने वाला वाइट डिस्चार्ज हो सकता है।
इस समस्या के कारण महिलाओं की दिनचर्या पर बुरा असर होता है। लगातार नमी और जलन के कारण रोजमर्रा के कामकाज भी मुश्किल हो जाते हैं, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आयुर्वेदिक उपायों की मदद से White Discharge (ल्यूकोरिया) ठीक किया जा सकता है। इस बारे में हमें आशा आयुर्वेदा के मुंबई सेंटर की डायरेक्टर और गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर चंचल शर्मा विस्तार से बता रही हैं।
सफेद पानी या Vaginal Discharge प्राकृतिक प्रक्रिया है, जो शरीर से मृत कोशिकाओं और बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करती है, लेकिन जब इसका रंग, बदबू या मात्रा जरूरत से ज्यादा हो जाती है, जैसे कि यह बहुत गाढ़ा, बदबूदार या खुजली वाला हो जाए, तो यह इंफेक्शन या Vaginal Erosion का संकेत होता है।

अगर ऐसा बार-बार हो रहा है, तो यह वजाइना में किसी इंफेक्शन का संकेत भी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: सफेद डिस्चार्ज और खुजली से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं यह 1 असरदार देसी नुस्खा, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
आयुर्वेद में White Discharge को 'श्वेतप्रदर' कहा गया है। इसका इलाज बिना किसी साइड इफेक्ट के पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से किया जा सकता है।

यह सबसे असरदार आयुर्वेदिक तरीका है। इसमें अग्निकर्म, योनि धूपन और पिचू थेरेपी जैसे उपचारों से इंफेक्शन को जड़ से ठीक किया जाता है। अगर इंफेक्शन पुराना है या इरोजन ज्यादा बढ़ चुका है, तो 2–3 सिटिंग्स में पूरी राहत मिल जाती है, जबकि हल्की समस्या एक ही सिटिंग में ठीक हो सकती है।
अगर White Discharge बार-बार हो रहा है या बदबू और जलन के साथ है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह आपकी फर्टिलिटी हेल्थ को प्रभावित कर सकता है। आयुर्वेद में इसके इलाज के साथ-साथ रोग की जड़ पर ध्यान दिया जाता है, ताकि यह दोबारा न हो।
इसे जरूर पढ़ें: वजाइनल इंफेक्शन और व्हाइट डिस्चार्ज से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें
White Discharge कोई सामान्य परेशानी नहीं, बल्कि प्रेग्नेंसी में बाधा डालने वाली गंभीर समस्या बन सकती है। अगर आप मां बनने की कोशिश कर रही हैं और यह दिक्कत लंबे समय से है, तो आयुर्वेदिक इलाज अपनाएं। यह न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि शरीर को अंदर से स्वस्थ और संतुलित भी बनाता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।