Covid New Variant: तेजी से फैल रहे इस वेरिएंट से क्‍यों किया जा रहा है सचेत? जानें लक्षण

आज हम आपको चीन में तेजी से फैल रहे नए वेरिएंट ओमिक्रॉन BF.7 के लक्षणों के बारे में विस्‍तार से बता रहे हैं। 

know about new covid variant bf hindi

चीन कोविड की एक गंभीर नई लहर की चपेट में आ गया है, जिसमें ज्यादातर ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रभुत्व है। जब से प्रतिबंधों में ढील दी गई और कोविड पर शून्य पाबंदियां हटाई गईं, तब से देश में संक्रमण और मौतें आसमान छू रही हैं। एपिडेमियोलॉजिस्ट और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री एरिक फेगल-डिंग के अनुसार, चीन में संक्रमण मामलों की दोहरीकरण दर अब एक दिन में नहीं है बल्कि कई घंटों में दोगुनी हो रही हैं।

उनका कहना है कि एक अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक और दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी के संक्रमित होने की संभावना है। मौतों की संख्या लाखों में होने की संभावना है और यह तो बस शुरुआत है।

वर्तमान में ओमिक्रॉन BF.7 चीन में कोविड का प्रमुख रूप है जहां मामलों की बढ़ती संख्या ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। वायरस के पहली बार सामने आने के तीन साल बाद चीन ने एक बार फिर गंभीर चेतावनी जारी की है।

2020 में उभरने के बाद से कोव‍िड पैदा करने वाला कोरोनावायरस कई बार म्‍यूटेट हो चुका है। सभी प्रकारों में से ओमिक्रॉन ने अन्य को पीछे छोड़ दिया है और एक वर्ष से अधिक समय से प्रमुख वेरिएंट बना हुआ है। आइए तेजी से फैल रहे इस वेरिएंट के लक्षणों के बारे में आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार में जानें-

चीन में BF.7 वेरिएंट है जो BA.5.2.1.7 का छोटा रूप है। यह Omicron BA.5 का सब-वेरिएंट है। जैसा कि चीन में कोविड की स्थिति से स्पष्ट है, BF.7 वेरिएंट में बहुत ज्‍यादा ट्रांसमिशन क्षमता है।

रिपोर्टों के अनुसार, BF.7 ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से ट्रांसमिट होता है, इसका इन्क्यूबेशन पीरियड कम है और यह लोगों को आसानी से संक्रमित करता है। यह भी पाया गया है कि वेरिएंट व्यक्तियों को उनके वैक्सिनेशन की कंडीशन के बावजूद समान रूप से प्रभावित करता है।

BF.7 वेरिएंट के संक्रमण से जुड़े लक्षण

covid variant bf hindi

रिपोर्टों के अनुसार, BF.7 वेरिएंट ज्यादातर ऊपरी रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को प्रभावित करता है। इसके अलावा, BF.7 वेरिएंट के संक्रमण से जुड़े कई लक्षण हैं-

  • बुखार
  • खांसी
  • गला में खराश
  • बहती नाक
  • थकान

अल्पसंख्यक लोगों को उल्टी और दस्त जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षणों का भी अनुभव हो सकता है। BF.7 कमजोर इम्‍यून सिस्‍टम वाले लोगों में अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:Covid-19 के दौरान हेल्‍दी आईवीएफ प्रेग्‍नेंसी के लिए ये 5 टिप्स अपनाएं

कोविड-19 के नए आम लक्षण

इस लिस्ट में Hyosmia को इस बार शामिल किया गया है। इस समस्‍या के होने पर सुगंध को महसूस करने की भावना में बदलाव आता है। लेटेस्ट डाटा के अनुसार, यह नया लक्षण अब इस वायरस का सबसे आम लक्षण है।

गले में खराश इस वक्त सबसे ज्‍यादा रिपोर्ट किया गया लक्षण है, जिसके बाद नाक बंद या बहना, छींकें, सूखी खांसी, सिर दर्द, बलगम वाली खांसी, मसल्‍स में दर्द जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं।

चीन में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। एरिक ने अपने ट्वीट में कहा है, 'चीन में कोविड से मरने वालों की संख्या लाखों में होने की संभावना है। उनका अनुमान है कि अगले 3 महीनों में चीन की 60% से अधिक आबादी संक्रमित हो जाएगी। वह वैश्विक आबादी के लिए कोविड संक्रमण का भी अनुमान लगाता है।'

बेस‍िक रिप्रोडक्‍शन नंबर या R0 os Omicron BF.7 वेरिएंट 10 से 18.6 है। मोटे तौर पर इसका मतलब यह है कि जब यह वेरिएंट किसी व्यक्ति को संक्रमित करता है, तो संक्रमित व्यक्ति औसतन 10 से 18.6 अन्य लोगों को वायरस प्रसारित करेगा।

इसे जरूर पढ़ें:कोरोना महामारी के दौर में काम आएंगे ये मेडिकल गैजेट्स, आप भी रखें घरों में

चीन में COVID का प्रकोप

covid variant bf

विशेषज्ञ भविष्यवाणी करते हैं कि अगले 90 दिनों में चीन में 60% से अधिक आबादी संक्रमित होगी।

भारत में कोरोना के जोखिम के बारे ओक्‍र कोविड पॉलिसी के बारे में राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार ग्रुप (एनटीएजीआई) के चेयरमैन डॉक्‍टर एन के अरोड़ा ने ट्विटर पर ट्वीट करके कहा, 'हम सुन रहे हैं कि चीन में व्यापक रूप से कोविड संक्रमण है। जहां तक भारत का संबंध है, तो यहां बड़े पैमाने पर लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका है, जिससे संक्रमण का जोखिम काफी कम है।'

अगर आपको भी हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock & Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP