Diabetes आज एक महामारी का रूप ले चुकी है। जी हां Diabetes एक जानलेवा बीमारी है जो धीमे जहर की तरह काम करती है और हमारे शरीर को अंदर से खोखला कर देती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि ज्यादातर diabetes के मरीजों को पता ही नहीं होता कि वह इसका शिकार बन चुके हैं। और जाने-अनजाने वह अपनी डाइट और आदतों से खुद को ही और नुकसान पहुंचाते रहते हैं।
यह बीमारी बड़ों में तो देखने को मिलती हैं लेकिन आजकल के बच्चे भी इस बीमारी का शिकार होते नजर आ रहे हैं। अगर आपके बच्चे को जल्दी-जल्दी प्यास लगती है या फिर बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है या फिर उसकी भूख बढ गई है, तो इसे normal ना समझे। यह Diabetes का लक्षण हो सकता है। बच्चों में Diabetes इतना घातक हो सकता है कि इससे बच्चों की आंखें और किडनियों पर भी बुरा असर पड सकता है।
टाइप-1-मुख्यतः बच्चों में पाया जाता है इस बीमारी में pancreas gland के बीटा सेल्स का पूरी तरह से नाश हो जाता है जिसके कारण body में insulin की कमी हो जाती है। ऐसा किसी आटोइम्युनिटी या अन्य कारणों से होता है।
मुम्बई में ग्लोबल हॉस्पिटल्स के एंडोक्रिनोलॉजिस्ट Dr. Sneha Kothari के अनुसार, Type-1 Diabetes को Juvenile-Onset या Insulin-Dependent Diabetes कहा जाता है। Diabetes के सभी मामलों में से केवल 5% -10% टाइप-1 डायबिटीज में mellitus का रिकार्ड रखा जाता है जो कि सबसे कॉमन pediatric endocrine illnesses बीमारियों में से एक है। अनुमान है कि लगभग 1 लाख बच्चे भारत में टी 1 डीएम से परेशान हैं। टी 1 डीएम की घटनाएं दुनियाभर में बढ़ रही हैं, और इसमें serious short-term और long-term प्रभाव पड़ता है जहां बॉडी की इम्यूनिटी बीटा सेल्स को नष्ट कर देती है जो इंसुलिन जारी करती हैं, जिसके कारण बॉडी में इंसुलिन उत्पादन में कमी आ जाती है।
Read more : पोलियो ही नहीं पोस्ट पोलियो सिंड्रोम के बारे में भी जरूर जानिए
Image Courtesy: Shutterstock.com
वजन कम होना- Diabetes से पीडित बच्चे चाहे जितना खा लें, लेकिन उनका weight बढ़ता ही नहीं हैं। Diabetes का बच्चों में यह सबसे आम लक्षण है।
प्यास लगना- जब बच्चों में शुगर लेवल बढ जाता है तो उन्हें प्यास ज्यादा लगने लगती है और उनकी इच्छा पानी पीने के अलावा sweet cold drink पीने की भी होती है।
बार-बार यूरीन आना- जब ज्यादा प्यास लगेगी तो जाहिर सी बात है कि यूरीन भी बार-बार आएगा।
भूख लगना- Diabetes होने पर बच्चे बहुत भूखे रहते हैं और उनमें energy की कमी होने लगती है।
Watch more : जानिए डायबिटीज को कैसे control करते हैं ये fruits
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।