क्या आपके पैरों पर लाल-नीले मकड़ी जैसे जाल या उभरी हुई नसें दिखाई देती हैं? अगर हां, तो यह वैरिकोज वेन्स (Varicose Veins) की समस्या हो सकती है। यह सिर्फ ब्यूटी प्रॉब्लम्स नहीं है, बल्कि यह आपके पैरों में दर्द, सूजन और भारीपन भी पैदा कर सकती है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम समझेंगे कि यह समस्या क्यों होती है और इससे बचने या मैनेज करने के लिए कौन से असरदार उपाय अपनाए जा सकते हैं। इस विषय पर हमें जानकारी हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर दे रही हैं। उन्होंने यह जानकारी इंस्टाग्राम से शेयर की है।
शरीर में नसें ब्लड को दिल तक वापस ले जाने का काम करती हैं। पैरों की नसें गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध काम करती हैं और इसके लिए उनमें छोटे-छोटे वाल्व होते हैं, जो ब्लड को एक ही दिशा में दिल की ओर प्रवाहित होने देते हैं और उसे वापस नीचे पैरों में जाने से रोकते हैं।
वैरिकोज वेन्स की समस्या तब शुरू होती है ,जब आपकी नसों की दीवारें कमजोर हो जाती हैं और उनके वाल्व ठीक से काम नहीं कर पाते हैं। जब वाल्व कमजोर हो जाते हैं या डैमेज हो जाते हैं, तो वे पूरी तरह से बंद नहीं हो पाते। इससे ब्लड आपकी नसों में जमा होने लगता है। इससे आपके पैरों, पैरों के पंजों या टखनों पर नीले और बैंगनी रंग के उभार दिखाई देने लगते हैं। इन्हें ही वैरिकोज वेन्स कहते हैं।
एक कप हल्के गर्म पानी में चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर मिलाकर पिएं। इसमें कैप्साइसिन होता हे, जो ब्लड वेसल्स को मजबूत और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बना सकता है।
प्रभावित जगह पर एप्पल साइडर विनेगर से हल्के हाथों से मालिश करें और इसे कुछ मिनटों के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। इस सिरके में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन को सुधार सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वैरिकोज वेंस की समस्या से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें
कुछ योगासन, जो वैरिकोज वेन्स में राहत दे सकते हैं:
ये योगासन रेगुलर करने से ब्लड सर्कुलेशन सही होता है और नसों पर पड़ने वाला प्रेशर कम होता है।
समस्या को कंट्रोल में करने के लिए आप हल्की-फुल्की एक्सरसाइज भी कर सकती हैं।
ये एक्सरसाइज पैरों में ब्लड के जमाव को कम करती हैं।
आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि सिर्फ एक उपाय या एक ही "सुपरफूड" अकेले आपकी समस्या को पूरी तरह से ठीक नहीं कर सकता है। आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा।
पौष्टिक भोजन करें जिसमें फल, सब्जियां, साबुत अनाज और पर्याप्त प्रोटीन शामिल हों। यह आपके शरीर को मजबूत बनाने और नसों के हेल्थ को सही रखने में मदद करता है।
पूरे दिन पर्याप्त पानी पीना शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और ब्लड के गाढ़ापन को कम करता है, जिससे ब्लड फ्लो बेहतर होता है।
रोज किसी न किसी फिजिकल एक्टिवटी में खुद को शामिल करना उतना ही जरूरी है। चाहे वह 40-45 मिनट की पैदल चलना हो या कोई अन्य एक्सरसाइज। एक्टिव रहना ब्लड सर्कुलेशन के लिए बेहद जरूरी है।
तनाव भी कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। योग या मेडिटेशन करके अपने तनाव के लेवल को मैनेज करना न सिर्फ वैरिकोज वेन्स के लिए, बल्कि आपकी हेल्थ के लिए भी जरूरी है। तनाव कम करने से शरीर की काम सही तरीके से होते हैं और ब्लड सर्कुलेशन भी सुधरता है।
यदि आपके काम में लंबे समय तक खड़े रहना या बैठना शामिल है, तो रेगुलर ब्रेक लें। हर घंटे में कुछ मिनट के लिए टहलें या अपने पैरों को ऊपर उठाएं।
इसे जरूर पढ़ें: वैरिकोज वेंस बन सकती है कई गंभीर बीमारियों की वजह, फॉलो करें ये टिप्स
ये सभी उपाय मिलकर आपको वैरिकोज वेन्स के लक्षणों को कम करने और उन्हें बढ़ने से रोकते हैं। यदि समस्या गंभीर है, तो किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर कर लें।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik & Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।