हाई बीपी के मरीजों को एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए?

हाई बीपी के मरीजों को सोडियम की मात्रा कम लेनी चाहिए, बीपी के मरीजों को रोजाना 2.5 ग्राम नमक का सेवन करना चाहिए, 1.5 ग्राम लिया जाए तो और भी बेहतर होगा।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-30, 22:27 IST
image

उच्च रक्चाप एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है,जिसे नियंत्रण में करना बेहद जरूरी है। हाई बीपी के कारण कई कारण, स्ट्रोक और हार्ट अटैक का भी खतरा बना रहता है। बीपी के मरीजों को नमक या सोडियम का सेवन बहुत कम मात्रा में करने की सलाह दी जाती है। यह बीपी के प्रबंध में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। बहुत ऐसे बीपी के मरीज हैं जिन्हें मालूम ही नहीं कि उन्हें एक दिन में कितनी मात्रा में नमक का सेवन करना चाहिए। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं बीपी के मरीजों को एक दिन में कितनी मात्रा में सोडियम का सेवन करना चाहिए। इस बारे में हमने रेनबो अस्पताल के डॉक्टर विभु कावत्रा ने जानाकारी दी है।

हाई बीपी के मरीजों को एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए?

top-view-salt-wooden-board_23-2150408584

एक्सपर्ट बताते हैं कि हाई बीपी के मरीज को प्रति दिन 2.3 से 2.5 ग्राम नमक का सेवन करने की सलाह दी जाती है। अगर कोई व्यक्ति 1.5 ग्राम नमक का सेवन करता है तो यह और भी बेहतर होता है। इससे रक्त चाप में सुधार होता है, हृदय स्वास्थ में फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि कुछ बातें ध्यान में रखना जरूरी है। अगर आप उच्च रक्त चाप की दवा ले रहे हैं तो ध्यान रखें कि कुछ दवाएं शरीर से सोडियम का अधिक उत्सर्जन कर सकती है, इस कंडिशन में सॉल्ट इंटेक बढ़ाना पड़ सकता है।

दरअसल सोडियम इंटेक कम करने से फायदा तो होता है लेकिन इससे और भी कई तरह की दिक्कतें शुरू हो जाती है जैसे मांसपेशियों में ऐंठन, कमजोरी, रक्तचाप का गिरना, चक्कर वगैरह वगैरह

यह भी पढ़ें-पानी पीते वक्त न करें ये चार गलतियां, सेहत हो सकती है खराब

हाई बीपी वाले इन बातों का रखें ध्यान

older-person-checking-their-blood-pressure-with-tensiometer_23-2150456123

  • फलों और सब्जियों का अधिक सेवन
  • कम वसा वाले डेयर उत्पाद
  • होल ग्रेन फाइबर का अच्छा स्रोत होते हैं जो बीपी के लिए भी फायदेमंद है।
  • ज्यादा तेल मसाला वाला खाना खाने से बचें


यह भी पढ़ें-क्या आपको भी मांसपेशियों में ताकत महसूस नहीं होती? इस बीमारी का हो सकता है संकेत

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP