herzindagi
image

किडनी को खोखला बना सकती हैं ये दो खामोश बीमारियां,लक्षण पहचान कर करें कंट्रोल

हमारे शरीर के हर अंग एक दूसरे से कहीं न कहीं जुड़े हैं। ऐसे में कोई एक भी बीमारी होती है, तो दूसरे अंग भी प्रभावित होते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में दो ऐसी खामोश बीमारियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी किडनी खोखली हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-07-06, 13:00 IST

खराब लाइफस्टाइल और जीवनशैली का नतीजा है कि हम कई गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाते हैं और हमें पता ही नहीं लगता है। हमें कोई एक बीमारी होती है, फिर धीरे-धीरे उससे दूसरे अंग प्रभावित होने लगते हैं। और हो भी क्यों ना शरीर का हर अंग एक दूसरे से जुड़ा है। वहीं किडनी से जुड़ी समस्या भी आजकल काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। और किडनी खराब यूं ही नहीं होता है, इसके पीछे दो खामोश बीमारियां जिम्मेदार होती हैं। हम आपको इस आर्टिकल में दो ऐसी गंभीर बीमारियों के बारे में बता रहे हैं, जिसे कंट्रोल न किए जाए, तो आपकी किडनी खोखली हो जाएगी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज एंड डाइजेस्टिव एंड किडनी डिजीज के हवाले से जानकारी दे रहे हैं।

किडनी को खोखला बना सकती हैं ये दो खामोश बीमारियां

आपको बता दें, कि अगर आपको हाई बीपी और डायबिटीज की शिकायत है, तो इससे आपकी किडनी को भारी नुकसान हो सकता है। देखते ही देखते आपकी किडनी खोखली हो जाएगी और आपको पता भी नहीं लगेगा। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डायबिटीज से पीड़ित लगभग 3 में से 1 वयस्क को किडनी की बीमारी होती है।  

high bp

जब आपके खून में शुगर का स्तर लंबे समय तक बढ़ा हुआ रहता है, तो यह आपकी किडनी में मौजूद छोटी-छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देता है। ये रक्त वाहिकाएं ही वो फिल्टर हैं, जून खून से गंदगी और अतिरिक्त पानी को छानकर पेशाब बनाती हैं। जब ये डैमेज हो जाती है, तो ठीक से काम नहीं कर पाती हैं। इससे शरीर में धीरे-धीरे अपशिष्ट पदार्थ जमा होने लगते हैं। इस स्थिति को मेडिकल लैंग्वेज में डायबिटिक नेफ्रोपैथी या सीकेडी कहते हैं।

यह भी पढ़ें-वर्कआउट के चक्कर में दिल को न करें नजरअंदाज, बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा

वहीं जब आपका बीपी लगातार हाई रहता है, तो यह आपकी रक्त वाहिकाओं पर जबरदस्त दबाव डालता है। ये नसें किडनी में भई होती है। लगातार जब इस पर दबाव पड़ता है,तब रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने लगती हैं और संकरी हो जाती हैं, इससे उनमें रक्त का प्रवाह कम हो जाता है। इसका सीधा असर किडनी पर पड़ता है। जिससे किडनी को और भी नुकसान होता है।

कैसे सुरक्षित रखें

kidney failure  due to high bp

ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखें।
ब्लड प्रेशर को मैनेज करें।
हेल्दी खाना खाएं।
धूम्रपान से बचें।
शारीरिक गतिविधि करें।

यह भी पढ़ें-क्या आपको लिवर डैमेज की ये 3 स्टेज पता हैं? पहली के लक्षण नजर आने पर ही हो जाएं सावधान वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।