Air Pollution Affect Heart Health:दिवाली से पहले ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर बढ़ गया है। दिल्ली की हवा दम घोंटू बन गई है। पिछले कुछ दिनों से AQI लगातार खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। हवा की क्वालिटी खराब होने से सांसों पर संकट गहराने लगा है। इसके कारण कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं जन्म ले सकती है। वहीं एक्सपर्ट की माने तो इससे सबसे ज्यादा दिल के मरीजों को नुकसान पहुंच सकता है। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं Dr Akshay Budhraja,Senior Consultant,Respiratory and Sleep Medicine,Aakash Healthcare
दिल के मरीजों के लिए प्रदूषण कितना खतरनाक?
एक्सपर्ट की मानें तो पॉल्यूशन का असर दिल की सेहत खराब कर सकता है। खास करके पॉल्यूशन से उन लोगों को ज्यादा खतरा बना हुआ है जो पहले से ही दिल के मरीज हैं। जब एयर पॉल्यूशन बढ़ता है तब उसमें पीएम 2.5 पार्टिकल की संख्या भी बढ़ती है। जब हम इसे सांस के रास्ते इन्हेल करते हैं, तो यह न सिर्फ फेफड़ों को इफेक्ट करता है बल्कि ब्लड स्ट्रीम में भी प्रवेश करता है, ये एक इन्फ्लेमेशनकराता है। इसके कारण हमारी ब्लड वेसल जो होती हैं उनका डायमीटर छोटा होने लगता है जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है। इसके अलावा ब्लड क्लॉट बढ़ने की संभावना बढ़ती है। हाई बीपी और ब्लड क्लॉट के कारण हार्ट अटैक भी आ सकता है। ब्रेन में ब्लड क्लॉट होने से स्ट्रोक भी आ सकता है।
प्रदूषण के कारण हो सकती है ये परेशानी
एक्सपर्ट कहते हैं कि पीएम 2.5 पार्टिकल फेफड़ोंमें सूजन की वजह बनती है, जिस वजह से सांस लेने में परेशानी होती है, इसके कारण भी हार्ट हेल्थ प्रभावित होती है। ये दिल की धड़कन को भी बढ़ा सकता है, ये कार्डियक इस्किमिया जैसी समस्याओं को बढ़ा सकता है। अगर आप दिल के मरीज हैं तो खुद को प्रदूषण से बचाएं। कोशिश करें कि कुछ दिन घर से बाहर न निकलें, बहुत जरूरत पड़ने पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। घर हो या ऑफिस एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल जरूर करें।
यह भी पढ़ें-सुबह करें ये 9 काम, हार्ट रहेगा हमेशा हेल्दी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों