आपने सुना होगा कि ओरल हेल्थ सही रखने के लिए हमें रोजाना दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। पानी खूब पीना चाहिए और ऐसा भोजना करना चाहिए जो हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो। बावजूद इसके आपने अक्सर अधिकांश लोगों से यह शिकायत सुनी होगी कि उनका मुंह बार-बार सूखने लगता है। मुंह सूखने की वजह से उनके मुंह से बदबू आती है और बार-बार पानी पीते रहने का भी मन करता है।
दरअसल, मुंह सूखने के कई कारण होते हैं, जिनकी अनदेखी हम अक्सर कर ही देते हैं। फिर क्या इसका घरेलू उपाय है? जी हां, बिल्कुल है। आप कुछ तरीकों को अपना मुंह सूखने की समस्या से निजात कैसे पा सकती हैं, आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानें।
हमारे मुंह में जब लार बनाना बंद हो जाती है, तो उसी कारण मुंह सूखने लगता है। मुंह में बनने वाली लार, एसिड को खत्म करती है, जिससे दांतों में कीड़े लगने की समस्या कम होती है। जब लार बनना कम या बंद हो जाता है तो मुंह से बदबू, स्वाद न आना, चिपचिपाहट रहने आदि समस्याएं होती हैं। मुंह में बनने वाली लार खाना निगलने में भी मदद करती है और ऐसा न होने पर भोजन निगलने में दिक्कत होती है।
मुंह सूखता तब है, जब लार ग्रंथियां आपके मुंह को गीला रखने के लिए पर्याप्त लार नहीं बना पाती हैं। अगर ऐसा है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे-
मुंह सूखने की समस्या से निजात पाने के लिए आप घरेलू नुस्खों को अपना सकती हैं। हां, अगर आपकी समस्या बढ़ रही है, तो आप घरेलू नुस्खों की बजाय किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
एलोवेरा मुंह को नम रखने में मदद कर सकता है, जिससे सेंसेटिव टिशूज और टेस्ट बड्स को बढ़ाता है। रोज सुबह एक चौथाई कप एलोवेरा जूस पीएं। इससे कुल्ला करने से मुंह की बदबू से राहत मिलती है। इतना ही नहीं, मुंह के छालों के लिए भी यह अच्छा उपाय है। आप रात को सोने से पहले ताजा एलोवेरा जेल अपने मुंह में लगाएं और दस मिनट बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें।
इसे भी पढ़ें :इन घरेलू उपायों से आप भी दूर कर सकती हैं मुंह के छाले
सौंफ खाने से आपके मुंह से गंदी बदबू दूर होती है और इनसे लार भी बनती है। मुंह के सूखेपन को दूर करने के लिए आधी चम्मच सौंफ को रोजाना दिन में तीन बार चबाएं। एक पैन में एक गिलास पानी, उसमें एक चम्मच सौंफ और एक चम्मच मिश्री डालकर उबालें। ठंडा होने पर इसे पीने से मुंह के सूखेपन में बहुत लाभ मिलता है। सौंफ का शर्बत या पानी पेट के लिए भी लाभदायक होता है।
इसे भी पढ़ें :Gharelu Nuskhe: 5 घरेलू उपाय अपनाएं जीभ के छालों से राहत पाएं
नींबू का रस लार के उत्पादन में मदद कर सकता है, जिससे मुंह को नम रखने में मदद मिलती है। इसके एसिडिक और एंटीबैक्टीरियल गुण सांसों की बदबू को खत्म करने में मदद करते हैं। एक गिलास गर्म पानी में आधा नींबू का रस और जरूरत के अनुसार शहद की कुछ बूंदें मिलाकर इसे दिन में दो बार पीएं। नींबू के टुकड़ों में काला नमक डालकर इसे दिन में तीन बार चूसने से आपके मुंह में लार बनेगी।
यह एक आयुर्वेदिक उपाय है, जिसका इस्तेमाल ओरल और डेंटल समस्याओं से निजात पाने के लिए किया जाता है। इसके लिए आप नारियल, सरसों, तिल और सूरजमुखी का तेल को मुंह में डालकर लगभग 20 मिनट तक घुमाएं। इसके बाद, गर्म पानी से कुल्ला करें और हमेशा की तरह ब्रश कर लें। यह तरीका आपके मुंह को नम रखेगा और ड्राइनेस से राहत मिलेगी। बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इसे रोजाना सुबह आजमाएं।
इसके अलावा आप अपने आहार में मिर्च का सेवन जरूर करें। तीखी मिर्च खाने से मुंह में लार का उत्पादन होगा, जिससे आपको मुंह सूखने की समस्या नहीं होगी। वहीं पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से भी आपको डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होगी और डिहाइड्रेशन नहीं होगा तो मुंह भी नहीं सूखेगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : freepik.com & shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।