ईयरफोन का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, हो सकती है यह गंभीर बीमारी

क्या आप भी हर वक्त ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो जान लीजिए इसके गंभीर नुकसान

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-24, 11:55 IST
hidden dangers of using headphones

ईयरफोन और ईयबरड के शौक से हम सब वाकिफ हैं। युवाओं में इसका क्रेज काफी ज्यादा है। लोगों को लाउड म्यूजिक सुनने में खूब आनंद आता है। कुछ लोग तो हर वक्त यहां तक कि सोते वक्त भी ईयरफोन लगाकर सो जाते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपका यह शौक आप पर भारी पड़ सकता है। इससे आपके कानों को नुकसान हो सकता है। हाल ही मशहूर गायक अलका याग्निक जी बहरेपन की शिकार हुई हैं ऐसे में उन्होंने भी अपने चाहने वालों से ईयरफोन के कम इस्तेमाल की बात कही है। आइए जानते हैं लंबे वक्त तक ईयरफोन लगाने के क्या नुकसान हो सकते हैं। Dr. Swapnil Brajpuriya, Sr. Consultant & Head - ENT, Asian Hospital, Faridabad इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

ईयरफोन इस्तेमाल करने के नुकसान

person having hearing issues

एक्सपर्ट के मुताबिक ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण आपको सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस हो जाता है। इससे आपकी सुनने की क्षमता प्रभावित हो जाती है। कई बार यह दिक्कत एक कान में होती है तो कई बार दोनों कानों से सुनाई देना बंद हो जाता है। दरअसल ईयरफोन के इस्तेमाल से बैक्टीरियल इंफेक्शन बढ़ जाता है और इससे आंतरिक कानों को क्षति पहुंचती है। वहीं बहुत लाउड म्यूजिक सुनने से भी बहरेपन जैसी स्थिति पैदा हो जाती ह

लंबे वक्त तक ईय़रफोन का इस्तेमाल करने से कानों में अत्याधिक वैक्स विकसित हो जाता है जिससे टिनटस, सुनने में कठिनाई, कान में दर्द और बार बार संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें-सेक्शुअल हेल्थ को भी प्रभावित करती है हीटवेव, जानें कैसे?

listening problem

ईयरफोन लगाए रखने से कानों की नसों पर दबाव पड़ने लगता है नसों में सूजन आ सकती है,जिससे कानों में वाइब्रेशन होती है,जिसकी वजह से हियरिंग सेल्स पर बुरा असर पड़ता है।

वहीं ईयरफोन द्वारा पैदा होने वाली चुम्बकीय तरंगें मस्तिष्क के लिए भी समस्याएं पैदा करती है। हाई डेसीबल शोर का स्तर नर्व फाइबर से इंसुलेशन को हटा देता है जो कान से मस्तिष्क तक संकेत ले जाते हैं।

यह भी पढ़ें-बढ़ती गर्मी से बेहोश हो रहे हैं लोग, जानें इसकी वजह और बचाव के उपाय

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit: Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP