इस दुर्लभ बीमारी से जूझ रही हैं अलका याग्निक, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर बहरेपन की शिकार हो गई हैं। उन्हें एक रेयर हियरिंग डिसऑर्डर हुआ है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बीमारी के बारे में।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-20, 17:22 IST
rare sensorineural nerve hearing

बॉलीवुड की दिग्गज गायक अलका याग्निक की सेहत ठीक नहीं है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्टर जारी कर बताया कि उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है। सिंगर ने बताया कि उन्हें एक रेयर सेन्सरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज हुआ है। आइए जानते हैं क्या होती है यह बीमारी और इसके होने का कारण क्या होता है? Dr. Swapnil Brajpuriya, Sr. Consultant & Head - ENT, Asian Hospital, Faridabad इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस क्या है?

एक्सपर्ट के मुताबिक सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस को सडन बहरापन कहा जाता है। इसमें हमारी सुनने की क्षमता खत्म हो जाती है। आमतौर पर इसमें केवल एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है, हालांकि कई बार दोनों कानून में भी यह दिक्कत हो जाती है। यह समस्या फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के चलते होती है। यह कंडीशन तब भी होती है जब आपके आंतरिक कानों को क्षति पहुंचती है या चोट लगती है। जो लोग बहुत शोर शराबे वाली जगह पर काम करते हैं उन्हें भी यह दिक्कत हो जाती है। बढ़ती उम्र भी इसका एक कारण माना जाता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी हियरिंग लॉस हो सकता है। कान के आंतरिक हिस्सों की नसों में रुकावट के कारण मस्तिष्क से संचार में रुकावट पैदा होती है।

रेयर सेन्सरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस के लक्षण

View this post on Instagram

A post shared by ISAMRA (@isamracopyright)

  • अचानक से सुनाई देना बंद होना
  • सिर्फ एक कान से सुनाई देना
  • कान में अचानक से सीटी बजना
  • बॉडी का बैलेंस बनाने में भी दिक्कत होना
  • चक्कर और उल्टी होना

यह भी पढ़ें- पीरियड्स के दौरान खून के थक्के क्यों आते हैं?

रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग बचाव और इलाज

  • कॉमन सर्दी-जुकाम में एयर ट्रेवल करने से बचना चाहिए
  • पहाड़ी इलाकों में जाने से बचना चाहिए
  • नियमित रूप से कान की साफ सफाई करें
  • इसके ट्रीटमेंट के लिए एंटीमाइक्रोबियल और एंटीवायरल ड्रग्स दिए जाते हैं।
  • स्टेरॉइड्स को इंजेक्शन और टैबलेट के फॉर्म में दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- खाना खाने के बाद सिर में दर्द क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP