इन बीमारियों के संकेत भी देता है मुंह से बदबू आना, ना करें नजरअंदाज

मुंह से बदबू आने की शिकायत को अक्सर हम सभी खान-पान से जोड़कर देखते हैं। लेकिन वास्तव में यह किसी बीमारी की ओर भी इशारा कर सकता है। जानिए इस लेख में।

diseases cause bad breath

हम सभी ने कभी ना कभी मुंह से आने वाली बदबू की समस्या का सामना किया ही है। अमूमन जब हम खानपान में प्याज व लहसुन को शामिल करते हैं तो इससे मुंह से बदबू आ सकती है। लेकिन हर बार आपका खान-पान ही मुंह से आने वाली बदबू की वजह नहीं होता है। कई बार यह किसी बीमारी की ओर इशारा भी कर सकता है।

मुंह से आने वाली बदबू को हैलिटोसिस भी कहा जाता है। जिन लोगों को लगभग हर दिन मुंह से बदबू आती है, यह उनकी हेल्थ प्रोब्लम्स की वजह से हो सकता है। यह देखने में आता है कि अक्सर लोग मुंह की बदबू से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। जबकि केवल मुंह से आने वाली बदबू को छिपाना समस्या का हल नहीं है, बल्कि आपको इसके मूल कारणों को जानना चाहिए और फिर इसके अनुसार ही समाधान करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बीमारियों के बारे में बता रहे हैं, जो मुंह से आने वाली बदबू की वजह बन सकते हैं-

मसूड़ों से जुड़ी बीमारी

अगर आपको मसूड़ों की बीमारियां जैसे जिन्जवाइटिस, पेरियोडोंटाइटिस या ड्राई माउथ की समस्या है तो इससे आपकी सांसों व मुंह से स्मेल आ सकती है। जब मसूड़ों की बीमारी होती है तो लार ग्रंथियां आपके मुंह को नम रखने के लिए पर्याप्त लार नहीं बना पाती हैं। जिसके कारण आपको बार-बार मुंह से स्मेल आ सकती है। इस स्थिति में आपको अपने ओरल हाइजीन का खास ख्याल रखना चाहिए। साथ ही साथ, डेंटल एक्सपर्ट से मिलकर उनकी सलाह भी जरूर लेनी चाहिए।

साइनस इंफेक्शन

What illness is associated with bad breath

अगर आपको साइनस इंफेक्शन हो रहा है तो इससे आपके मुंह से स्मेल आ सकती है। साइनस इंफेक्शन से बलगम जमा हो सकता है, जो पोस्टनासल ड्रिप मतलब गले के पीछे ड्रिप होता है। बलगम में मौजूद बैक्टीरिया सांसों से आने वाली बदबू का कारण बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: थायराइड में भूल से भी न करें इन चीजों का सेवन, बढ़ सकती है परेशानी

रेस्पिरेटरी इंफेक्शन

कई बार रेस्पिरेटरी इंफेक्शन भी मुंह से बदबू आने की वजह बन सकता है। रेस्पिरेटरी इंफेक्शन जैसे टॉन्सिलिटिस, साइनसाइटिस या ब्रोंकाइटिस आदि इंफेक्शन के परिणामस्वरूप बैक्टीरिया और शरीर में इन्फ्लमेशन होता है और आपके मुंह से बदबू आ सकती है।

हार्टबर्न

Why do I have bad breath everyday

अमूमन मुंह से बदबू से आने की मुख्य वजह मुंह के बैक्टीरिया होते हैं। कुछ रिसर्च में यह पता चला है कि कभी-कभी लोगों में गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग मतलब जीईआरडी जैसे जीआई डिसऑर्डर के कारण भी मुंह से बदबू आ सकती है। जीईआरडी एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी व्यक्ति के पेट की सामग्री वापस एसोफैगस में लीक हो जाती है। जिसके कारण आपको मुंह से बदबू आने की शिकायत हो सकती है।

डायबिटीज

आपको शायद पता ना हो, लेकिन अगर डायबिटीज कण्ट्रोल ना हो, तो इससे भी मुंह से बदबू आ सकती है। अगर आपको अपनी सांसों से मीठी- मीठी गंध आती है, तो यह एक संकेत है कि आप डायबिटीक केटोएसिडोसिस का अनुभव कर रहे हैं। डायबिटीक कीटोएसिडोसिस टाइप 1 डायबिटीज वाले लोगों के लिए बहुत अधिक घातक है, जो दिल के दौरे या किडनी फेलियर की वजह बन सकता है। इसमें सिर्फ मुंह से स्मेल ही नहीं आती है, बल्कि आपको बार-बार पेशाब आना, मतली और मांसपेशियों में अकड़न की शिकायत भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: हाई बीपी कंट्रोल कर सकता है प्याज, ऐसे करें डाइट में शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP