सांस से जुड़ी समस्या को दूर करने में कारगर है स्टीम, जानिए कैसे

अगर आपको सांस से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप स्टीम लेने का विचार बना सकते हैं। इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। जानिए इस लेख में।

beneficial for respiratory problems

हम सभी ने बचपन से यह सुना है कि जब भी सर्दी-खांसी या जुकाम की समस्या हो तो भाप लेनी चाहिए। यहां तक कि खुद हेल्थ एक्सपर्ट भी चेस्ट कंजेशन होने पर स्टीम लेने की सलाह देते हैं। कुछ लोग तो पानी में अजवायन या फिर अन्य हर्ब्स भी डालते हैं, जिससे उन्हें जल्द व बेहतर रिजल्ट मिल सके। यह सच है कि सर्दी-खांसी व जुकाम की समस्या होने पर स्टीम लेने से बहुत अधिक फायदा मिलता है। लेकिन स्टीम के फायदे सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है।

expert image

अगर आप स्टीम लेते हैं तो यह आपके पूरे रेस्पिरेटरी सिस्टम पर पॉजिटिव असर डालता है। इससे ना केवल आपकी सांस से जुड़ी समस्याओं में आराम मिलता है, बल्कि अनजाने में ही आपको अन्य भी कई फायदे मिल सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में बीएलके मैक्स अस्पताल के रेस्पिरेटरी डिपार्टमेंट के हेड व सीनियर डायरेक्टर डॉ. संदीप नय्यर आपको स्टीम लेने से मिलने वाले कुछ ऐसे ही फायदों के बारे में बता रहे हैं-

बलगम को करे ढीला

Is steam good for chest infection

स्टीम लेने से म्यूकस यानी बलगम को ढीला करने में मदद मिलती है। स्टीम नासिका मार्ग, गले और फेफड़ों में बलगम को ढीला कर सकती है, जिससे इसे बाहर निकालना आसान हो जाता है। इसलिए, अगर आपको ब्रोंकाइटिस, साइनसाइटिस या अस्थमा जैसी समस्याएं हैं तो आपको हर दिन स्टीम लेनी चाहिए। इससे आपको अधिक म्यूकस या बलगम के कारण कंजेशन या सांस लेने में कठिनाई नहीं होगी।

कंजेशन को करे क्लीयर

what should i do for respiratory problems

अगर आप चेस्ट कंजेशन के कारण परेशान हैं तो ऐसे में स्टीम लेना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। दवा लेने से आपको ठीक होने में कुछ वक्त लगता है, लेकिन स्टीम आपको तुरंत राहत प्रदान करती है। दरअसल, जब आप स्टीम लेते हैं तो गर्म व नम हवा श्वसन मार्ग में बलगम और कफ को ढीला करने में मदद करती है। यह विशेष रूप से तब फायदेमंद हो सकता है जब आपको सर्दी, साइनसाइटिस या एलर्जी हो। इससे आपके लिए सांस लेना अधिक आसान हो जाता है। कई बार रेस्पिरेटरी इंफेक्शन होने से कंजेशन की शिकायत होती है, लेकिन स्टीम इसमें काफी कारगर है।(स्किन में बार-बार होती है एलर्जी)

यह भी पढ़ें:सर्दियों में सांस लेने में होती है तकलीफ, तो अपनाएं ये स्‍पेशल थेरेपी

वायुमार्गों को मिलती है नमी

जब आप स्टीम लेते हैं तो इससे एयरवे यानी वायुमार्ग की नमी को भी बनाए रखने में मदद मिलती है। अमूमन यह देखने में आता है कि ठंड के दिनों में लोग लंबे समय तक हीटर आदि चलाते हैं, जिससे हवा बहुत अधिक ड्राइर् हो जाती है। जिससे आपको सांस से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि आरामदायक तरीके से सांस लेना भी काफी कठिन हो जाता है। लेकिन स्टीम लेने से नम हवा आपके श्वसन मार्ग में जाती है, जिससे वह शांत होते हैं और इससे इंफ्लेमेशन भी कम होता है।

यह भी पढ़ें:फेफड़ों को हेल्‍दी रखते हैं ये 3 योगासन, रोजाना सिर्फ 10 मिनट करें

गले की खराश को करे शांत

जब व्यक्ति को कोल्ड या कफ की शिकायत होती है तो साथ ही साथ उसे सांस से जुड़ी समस्या का सामना भी करना पड़ता है। जिससे उसे बहुत अधिक परेशानी होती है। लेकिन जब आप स्टीम लेते हैं तो इससे गले की खराश को भी शांत करने में मदद मिलती है। जब आप स्टीम लेते हैं, तो यह गले को नम और आराम देती है। ऐसे में आपको होने वालीअसुविधा और जलन कम करने में मदद मिलती है। भाप लेने के लिए उपयोग किए जाने वाले गर्म पानी में एक चुटकी नमक मिलाने से भी गले की खराश में अतिरिक्त राहत मिल सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP