herzindagi
What causes of memory loss at young age

इन तीन कारणों से कमजोर हो रही है आपकी याददाश्त

क्या आप भी इन दिनों चीजें रखकर भूलने लगे हैं। फोकस करने में भी परेशानी होती है? एकस्पर्ट से जानिए इसके पीछे का कारण।
Editorial
Updated:- 2024-04-02, 11:05 IST

ढलती उम्र के साथ हर व्यक्ति का शरीर और दिमाग दोनों ही कमजोर होने लगता है। इस दौर में अक्सर लोगों को भूलने की बीमारी होती है। लेकिन आजकल युवाओं में भी भूलने की समस्या देखी जा रही है। कम उम्र में ही लोगों की याददाश्त कमजोर होने लगी है। लोग चीज़े रख कर भूलने लगे हैं। इसी भूलने के चक्कर में लोग आज का काम कल निपटाते हैं,अब सवाल है कि आप युवा हैं फिर भी आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। इस सवाल का जवाब जानते हैं MD Med, DM Neurologist Dr. Priyanka Sahrawat(Delhi Aiims) से। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे लेकर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया है कि याददाश्त कमजोर होने के 3 मुख्य कारण होते हैं। जानते हैं उन कारणों के बारे में।

इन तीन कारणों से कमजोर हो रही है आपकी याददाश्त (Why am I losing my memory at a young age)

LOSS MEMORY

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप में विटामिन B12 की कमी है तो आपकी याददाश्त कमजोर हो सकती है। विटामिन B12 न सिर्फ आपके नव को डैमेज करती है बल्कि मेमोरी लॉस होने का भी कारण है। जैसे-जैसे विटामिन bB1212 का स्तर गिरता है, आपकी यादें धुंधली होने लगती है। सोचना समझना कठिन लग सकता है। अगर आप भी इन दिनों छोटी-छोटी बात भी भूलने लगे हैं तो आपको एक बार विटामिन B12 के स्तर पर ध्यान देना चाहिए।

आजकल हर दूसरा व्यक्ति हाइपोथायरायडिज्म की समस्या से पीड़ित है। इसके कारण भी लोगों की याददाश्त कमजोर हो रही है। हाइपोथायरायडिज्म से पीड़ित लोगों को अक्सर चीजें याद रखने और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होती है।

यह भी पढ़ें-कीटो डाइट पर भी खाए जा सकते हैं ये फल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ankur Kumar (@healthypodcastofficial)

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप में एकाग्रता की कमी है तभी आपकी याददाश्त कमजोर हो सकती है। एक्सपर्ट कहती हैं कि बिजी लाइफस्टाइल में हम एक साथ कई काम करते हैं। मल्टी टास्किंग होने के चक्कर में हम किसी भी कामों पर पूरा फोकस नहीं करते हैं, ऐसे में चीजों को याद रख पाना मुश्किल हो सकता है।

यह भी पढ़ें-मूड स्विंग से हैं परेशान तो इन फूड्स को डाइट में जरूर करें शामिल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

 


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।