herzindagi
benefits of mirror exposure therapy for mental health

Mirror Exposure Therapy: बॉडी शेमिंग से उबरने में मदद करेगी यह थेरेपी

मिरर एक्सपोजर थेरेपी एक मनोवैज्ञानिक तकनीक है, जो लोगों को अपने शरीर के प्रति बनी नकारात्मक छवि से बाहर निकलने में मदद करती है। 
Editorial
Updated:- 2024-01-15, 15:44 IST

सोशल मीडिया के इस दौर में आज बहुत सारे लोग बॉडी शेमिंग से परेशान हैं, क्योंकि लोगों का सामाजिक दायरा काफी बढ़ चुका है और ऐसे में जाने-अंजाने दूसरों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया या आलोचना आपको खुद की बॉडी इमेज के प्रति निराश बना देती है। कई बार तो बॉडी शेमिंग लोगों को मानसिक अवसाद के गर्त में भी ले जाती है। ऐसे में सही  वक्त पर इस समस्या का निदान जरूरी है, ताकि व्यक्ति इस तरह के मानसिक अवसाद से बच सके।

इस आर्टिकल में हम आपको बॉडी शेमिंग से उबरने का बेहद व्यवहारिक और कारगर तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे मेडिकल दुनिया में मिरर एक्सपोजर थेरेपी के नाम से जानते हैं। 

यह भी पढ़ें- हर रोज जरूर करें ये 5 काम, मानसिक सेहत होगी बेहतर

क्या है मिरर एक्सपोजर थेरेपी?

असल में मिरर एक्सपोजर थेरेपी एक मनोवैज्ञानिक तकनीक है, जो लोगों को अपने शरीर के प्रति बनी नकारात्मक छवि से बाहर निकलने में मदद मिलती है। इस थेरेपी में बॉडी शेमिंग से निराश हो चुके लोगों को अपने शरीर के प्रति बनाई गई नकारात्मक छवि से निकालने के लिए आईने का सामना करवाया जाता है। इस दौरान शरीर के उस अंग विशेष या अपनी उस कमी को देखने के लिए प्रेरित किया जाता है, जिसके प्रति लोगों के मन निराशा होती है।

mirror exposure therapy to deal with body shaming

जैसे कि अगर कोई व्यक्ति अपने नाक के आकार से परेशान है, या शरीर के बढ़ते वजन को लेकर चिंतित है तो उसे आईने में अपनी इन्ही समस्या पर फोकस करने के लिए कहा जाता है। इसके साथ ही उसे अपने शरीर के उस अंग विशेष के बारे में खुलकर कहने का मौका दिया जाता है, ताकि वो खुद को उस कमी के साथ स्वीकार कर सके। इस दौरान मनोचिकित्सक उससे बात कर उसके भावनाओं को समझने की कोशिश करते हैं कि किस  हद तक व्यक्ति अपनी कमी को लेकर परेशान है। 

बॉडी शेमिंग से पीड़ित व्यक्ति के साथ यह प्रक्रिया बार-बार कराई जाती है, ताकि खुद की बॉडी इमेज को लेकर उसके अंदर बैठी कुंठा बाहर निकल जाए। आजकल बहुत सारे मनोचिकित्सक इस थैरेपी का अभ्यास अपने उन पेशेंट से कराते हैं जो किसी तरह की शारीरिक कमी को लेकर मानसिक रूप से पीड़ित रहते हैं। इस थैरेपी की मदद से व्यक्ति की खुद के प्रति बनाई गई अवधारणा बदलने लगती है और इससे उसे बॉडी शेमिंग से उबरने में मदद मिलती है।

कैसे काम करती है यह थैरेपी?

अब बात करें कि यह थैरेपी कैसे काम करती है तो इसके जरिए लोगों के मन-मस्तिष्क में खुद के प्रति सकारात्मक छवि का निर्माण किया जाता है। जिससे व्यक्ति में खुद को स्वीकार करने का आत्मविश्वास आता है और दूसरों द्वारा बनाई गई नकारात्मक छवि से वह बाहर निकल पाता है। असल में मनोविज्ञान में, आईने को एक शक्तिशाली संसाधन के रूप में प्रयोग में लाया जाता है, जो व्यक्ति के मन-मस्तिष्क पर बड़ा प्रभाव डालने का काम करता है। 

 Mirror Exposure Therapy

मिरर एक्सपोजर थेरेपी में आईने की इसी प्रभावशीलता के जरिए व्यक्ति को बॉडी शेमिंग से बाहर निकालने का प्रयास किया जाता है। इस थेरैपी के अभ्यास के जरिए मनोचिकित्सक व्यक्ति को खुद की छवि के प्रति बेहतर महसूस कराते हैं। इस तरह व्यक्ति को भावनात्मक और मानसिक संबल मिलता है और वो मानसिक अवसाद से बाहर आ पाता है।

 

उम्मीद करते हैं कि मानसिक सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

यह भी पढ़ें- तन ही नहीं ब्रेन को भी दुरुस्‍त रखते हैं ये 3 फूड्स

वहीं अगर आपके पास भी सेहत से जुड़ी कोई समस्या या सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपकी समस्या के बारे में एक्सपर्ट से जानकारी हासिल करके आप तक पहुंचाएंगे। इसके लिए आप अपने सवाल हमें इस ईमेल आईडी ([email protected]) पर भेज सकते हैं।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।