ब्रेस्ट कैंसर का नाम सुनते ही महिलाएं घबराने लगती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इस कैंसर की महिलाएं सबसे ज्यादा शिकार होती है। जी हां भारत में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा दिनों-दिन बढ़ रहा है। आज भारत में हर 8 में से 1 महिला ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में हैं। विशेषज्ञों का कहना हैं कि ब्रेस्ट कैंसर, कैंसर के सभी प्रकारों में सबसे आम है और भारत में इससे पीड़ित महिलाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कैंसर में ब्रेस्ट में असामन्य सेल्स अचानक से बढ़ने लगते हैं। इनके बढ़ने के कारण ब्रेस्ट में सेल्स में टूट-फूट होने लगती हैं, कुछ सेल्स गांठ का रूप ले लेती हैं। ये गांठ शुरुआत में अंदर रहती है जो सिर्फ छूने से महसूस होती है, लेकिन धीरे-धीरे बढ़कर हार्ड हो जाता है और बाहर की ओर दिखने लगता है।
इस बारे में नीति बाग स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के मेडिकल ओंकोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर सज्जन राजपुरोहित का कहना हैं कि बॉडी के किसी हिस्से में सेल्स की असामान्य और अनियंत्रित वृद्धि को कैंसर कहा जाता है। लगातार बढ़ते रहने से इस टिश्यू के टुकड़े ब्लड के रास्ते बॉडी के अन्य हिस्सों में पहुंचते हैं और नई जगह पर विस्तार करने लगते हैं। इसे मेटास्टेसिस कहा जाता है।
हालांकि ब्रेस्ट कैंसर में सेल्स के बढ़ने के पीछे दो कारण यानि खराब लाइफस्टाल और जेनेटिक जिम्मेदार हैं। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि महिलाओं की रोजाना की जानें वाली ये 5 गलतियां भी उनको ब्रेस्ट कैंसर का शिकार बना सकती हैं। आइए इन गलतियों के बारे में जानें।
इसे जरूर पढ़ें: तेजी से बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, महिलाएं ऐसे करें बचाव
महिलाओं का बढ़ता मोटापा ब्रेस्ट कैंसर का कारण बनता है। खासतौर पर मेनोपॉज के बाद महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बॉडी में ज्यादा हार्मोन्स फैट टिश्युओं से निकलते हैं। बहुत अधिक फैट जब बॉडी पर जमा होने लगता है तो एस्ट्रोजेन का लेवल कम होने लगता है इससे भी कैंसर का खतरा बढ़ता है।
कुछ महिलाएं ब्रेस्टफीडिंग से बचती है। ऐसी महिलाओं में भी ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम बढ़ने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रेस्टफीडिंग कराने से हार्मोंस बैलेंस में रहते हैं, जबकि जो ब्रेस्टफिडिंग नहीं कराती उनके हार्मोंस में गड़बड़ हो जाते है और हार्मोंस में गड़बड़ी महिलाओं की हेल्थ के लिए अच्छी नहीं होती है।
जो महिलाएं अल्कोहल का सेवन करती हैं उनमें अल्कोहल न लेने वाली महिलाओं की तुलना में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। एक रिसर्च के अनुसार जो महिलाएं एक दिन में दो या तीन पैग अल्कोहल के लेती हैं उनमें कैंसर का खतरा अन्य की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा होता हैं। जी हां अल्कोहल बॉडी में एस्ट्रोजन के लेवल को कम करता है और यह कैंसर के खतरे को बढ़ाता है।
इसे जरूर पढ़ें: हर महिला को जानलेवा बीमारी से बचाने वाला ये 1 टेस्ट जरूर करवाना चाहिए
अगर आप रोजाना बर्थ कंट्रोल पिल्स खाती हैं तो यह पिल्स भी आपमें ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ाती है। इतना ही नहीं बल्कि बर्थ कंट्रोल इंजेक्शन और बर्थ कंट्रोल के दूसरे तरीके भी ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ाते हैं।
दुबली पतली महिलाएं एक्सरसाइज करने से बचती हैं। लेकिन एक्सरसाइज करना सभी के लिए बहुत जरूरी होता है। क्योंकि एक्सरसाइज न करने से आपकी बॉडी हेल्दी नहीं रहती हैं और किसी भी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। खासतौर पर एक्सरसाइज न करने की आदत ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ा देती है। मेनोपॉज के बाद तो महिलाओं के लिए एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी होता है। इसलिए महिलाओं को आलस छोड़कर रोजाना 45 मिनट की वॉक जरूर करनी चाहिए।
अगर आप भी ब्रेस्ट कैंसर से बचना चाहती हैं तो अपनी इन 5 आदतों को तुरंत बदल लें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।