कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं ये 3 तरह के इंफेक्शन

कैंसर के एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी के लिए कई कारण जिम्मेदार होते हैं, इन्हीं कारणों में से एक है इंफेक्शन। आज हम 3 ऐसे इंफेक्शन के बारे में बात करेंगे जो कैंसर का जोखिम बढ़ाते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-03, 12:22 IST
image

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। सही वक्त पर इस बीमारी का पता ना चले तो व्यक्ति जान से हाथ धो बैठता है। वैसे तो कैंसर का खतरा बढ़ने वाले कई कारण होते हैं लेकिन इनमें से कुछ इन्फेक्शन भी होते हैं। जी हां किसी भी संक्रमण को आप हल्के में ना लें। आज हम आपको कुछ ऐसे खास प्रकार के संक्रमण के बारे में बता रहे हैं जो कैंसर का कारण बन सकते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट Dr. Priyanka Sehrawat, Neurologist MD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi) ने जानकारी साझा की है। चलिए जानते हैं विस्तार से

कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं ये 3 तरह के इंफेक्शन

एक्सपर्ट बताती हैं की पहला इंफेक्शन है एचपीवी वायरस यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस। यह वायरस सर्वाइकल कैंसर का कारण बनते हैं। यह एक यौन संचारित वायरस है। बता दें कि एचपीवी के खिलाफ टीकाकरण करवा कर आप इस संक्रमण और इससे संबंधित कैंसर के जोखिम को कम कर सकती हैं। एक्सपर्ट बताती हैं कि 19 से 26 साल की हर महिला को एचपीवी का टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए।

दूसरे इंफेक्शन की बात करें तो एचबीवी इसमें शामिल है यानी हेपेटाइटिस बी और सी से होने वाला वायरस लिवर कैंसर का कारण बनता है। यह वायरस खून या शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क में आने से फैलता है। हेपेटाइटिस बी का टीका लगवा कर आप इस संक्रमण और इससे होने वाले कैंसर के जोखिम को रोक सकते हैं। बता दें की डबल्यूएचओ सभी बच्चों को जन्म के बाद जल्द से जल्द हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण की सलाह देता है।

H. Pylori cancer of stomach

इसमें एचआईवी इंफेक्शन भी शामिल है। जिस भी व्यक्ति को यह इंफेक्शन होता है उन्हें कपोसी सारकोमा होना का खतरा बना रहता है। कपोसी सारकोमा एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर होता है जो लिम्फ और रक्त वाहिकाओं की कोशिकाओं में शुरू होता है।

यह भी पढ़ें-ये संकेत बताते हैं कि आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने की है जरूरत

हेलिकोबैक्टर पाइलोरी एक प्रकार का इंफेक्शन है जो गैस्ट्राइटिस का कारण बनता है। इस इंफेक्शन के बढ़ने से पेट का कैंसर पैदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें-डिजिटल बर्नआउट को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP