ये संकेत बताते हैं कि आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने की है जरूरत

जब बॉडी में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं तो ऐसे में आपको खुद में कुछ बदलाव महसूस होते हैं। आपकी बॉडी खुद ऐसे संकेत देने लगती है, जिससे पता चलता है कि अब उसे डिटॉक्स की सख्त जरूरत है।
image

हम सभी अपने शरीर की साफ-सफाई पर खासा ध्यान देते हैं, जिससे हम किसी भी तरह की बीमारी व गंदगी को खुद से दूर रख सकें। लेकिन अमूमन लोग इस सफाई को केवल बाहरी तौर पर ही सीमित रखते हैं, जब शरीर की अंदरूनी साफ-सफाई होना भी उतना ही जरूरी है। जब आपका शरीर अंदर से क्लीन होता है तो आप खुद में काफी हल्का महसूस करते हैं और आपके शरीर के सभी अंदरूनी अंग बेहतर तरीके से काम करते हैं। इससे आप अधिक खुश और एनर्जेटिक फील करते हैं। साथ ही साथ, इससे आप खुद को कई तरह की बीमारियों से बचाकर एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
अब सवाल यह होता है कि हमें यह कैसे पता चले कि हमारे शरीर को डिटॉक्स की जरूरत है। दरअसल, जब शरीर के अंदर गंदगी जमा होने लगती है और उसे डिटॉक्सिफिकेशन की जरूरत होती है तो ऐसे में हमारा शरीर खुद ही इसके संकेत देने लगता है। हालांकि, जानकारी के अभाव में हमें इसका पता नहीं चलता और हम खुद पर सही तरह से ध्यान नहीं दे पाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रही हैं-

हर वक्त थकान महसूस होना

Symptoms of toxin buildup
अगर अब आप खुद को पहले की तरह एक्टिव फील नहीं करती हैं। आपको हर वक्त थकान का अहसास होता है। यहां तक कि अपने रोजमर्रा का काम करने के लिए आपको खुद को पुश करना पड़ता है तो यह एक संकेत हो सकता है कि अब आपके शरीर को डिटॉक्स की जरूरत है। अगर आप सोकर उठने के बाद भी फ्रेश फील नहीं करते हैं तो अब आपको खुद पर ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल, शरीर में जमा टॉक्सिन्स आपके लीवर और किडनी के काम को कठिन बनाते हैं, जिससे आपको हरवक्त थका हुआ महसूस हो सकता है।

पाचन से जुड़ी समस्याएं

अगर आपको पिछले कुछ वक्त से पाचन से जुड़ी समस्याओं जैसे पेट फूलना, गैस, या कब्ज आदि का सामना करना पड़ रहा है तो यह एक इशारा है कि अब आपको अपनी बॉडी को डिटॉक्स करना चाहिए। दरअसल, जब शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं तो इससे सबसे ज्यादा भार पाचन तंत्र पर पड़ता है और ऐसे में आपको कई तरह की पाचन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक डिटॉक्स से पाचन को रीसेट करने में मदद मिल सकती है।

यह है एक्सपर्ट की राय

signs your body needs detox by expert

मुंह या शरीर से बदबू आना

कई लोगों की यह शिकायत होती है कि उनके मुंह से हमेशा ही अजीब सी बदबू आती रहती है। वहीं कुछ लोगों को नहाने के बाद भी खुद में से अजीब से महक महसूस होती है और वे इस महक को दूर करने के लिए माउथ फ्रेशनर या बॉडी परफ्यूम आदि का सहारा लेते हैं। लेकिन इसका एक कारण शरीर में जमा टॉक्सिन्स भी हो सकते हैं। दरअसल, जब आपके अंग सुस्त हो जाते हैं, तो ये बदबू बाहर आने लगती है।

यह भी पढ़ें- जीरे की मदद से बनाए जा सकती हैं ये तीन डिटॉक्स ड्रिंक्स

ब्रेन फॉग होना

How to know if you need a detox
शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने पर आपको ब्रेन फॉग की समस्या भी हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है, टॉक्सिन्स आपके नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे आपके दिमाग की क्लैरिटी पर असर पड़ता है। जब शरीर की गंदगी सही तरह से बाहर नहीं निकल पाती है तो ऐसे में फोकस और याददाश्त पर असर पड़ता है। इस स्थिति में अधिकतर लोगों को ना केवल ध्यान लगाने में दिक्कत होती है, बल्कि वे छोटी-छोटी चीज़ें भी भूलने लगते हैं।

यह भी पढ़ें- लिवर को डिटॉक्सिफाई करने के लिए ट्राई करें यह जूस, मिलेगा फायदा


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP