इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में खुद को फिट रखना एक बड़ी चुनौती है। इस दौर में ज़्यादातर लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। बिज़ी शेड्यूल और लगातार बैठे रहने से पेट पर चर्बी जमा हो जाती है जिसकी वजह से शरीर में सुस्त बनी रहती है और आपको थका हुआ महसूस होता है और भी कई समस्याएं हो जाती हैं। लॉकडाउन की वजह से हम घर से ज्यादा नहीं निकल पा रहे हैं। हमारे पास बैठ-बैठे काम करने के अलावा और कुछ खास काम नहीं हैं लेकिन ये आदत हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा रही हैं।
इस परेशानी का एक हल है, आप रोज़ सुबह उठकर एक्सरसाइज कर सकते हैं क्योंकि कई ऐसी एक्सरसाइज हैं, जो आपको चुस्त-दुरुस्त रखने का काम करती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कुछ ऐसे वर्कआउट और योगासनों के बारे में जो आपके शरीर की सुस्ती को दूर करने में आपकी मदद करेंगे।
मार्जरी आसन की उत्पत्ति "मार्जार" नाम के शब्द से हुई है क्योंकि इस आसन की मुद्रा बिल्ली की मुद्रा के समान होती है और बिल्ली को मार्जार भी कहा जाता है। इसलिए इसे "मार्जरी आसन" नाम से जाना जाता है। यह कमर की हड्डी को मज़बूत और बॉडी को फुर्तीला बनता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-Expert Tips: फ्लैट बैली के लिए महिलाएं घर पर करें ये 7 एक्सरसाइज
आप कोबरा पोज़को अपनी एक्सरसाइज रूटीन में शामिल कर सकते हैं। ये योग दिमाग को शांत और बॉडी को आराम दिलाता है जिससे आप थका हुआ महसूस नहीं करते हैं।
ये आसन शरीर को आराम देने का काम करता है। यह नियमित रूप से करने से शरीर का सारा दर्द खत्म हो जाता है। बालासनजैसे ही नाम से प्रतीत होता है और इसे करना बहुत आसान है। इसलिए ये आसन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-पेट, कमर और हिप्स की चर्बी के लिए रोजाना करें ये 1 योग, ये 7 फायदे भी मिलेंगे
ऊपर बताए गए आसन को शुरुआत में एक से तीन बार अभ्यास करके देखें फिर उसके बाद नियमित रूप से करें। लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।